img-fluid

‘थामा’ की बंपर ओपनिंग पर गरजे आयुष्मान खुराना, सीक्वल और सुपरस्टार्स पर साधा निशाना

October 22, 2025

डेस्क: दिवाली (Diwali) पर रिलीज हुई फिल्मों में सबसे बड़ी फिल्म ‘थामा’ (Thama) जिसमें रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी से लेकर परेश रावल जैसे सितारे नजर आए. ‘थामा’ ने ओपनिंग डे (Opening Day) पर ही कमाल कर दिया. इसी के साथ मैडॉक की फिल्म को एक बार फिर फैंस की हरी झंडी मिल गई है. ‘थामा’ की ग्रैंड ओपनिंग पर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का रिएक्शन भी आया है. उन्होंने बड़े सुपरस्टार्स और धड़ाधड़ बनने वाले सीक्वल पर भी निशाना साधा है.

‘थामा’ ने पहले दिन 25.11 करोड़ रुपये की कमाई की. इस गुडन्यूज को सुन आयुष्मान खुराना भी फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म को मिल रहे प्यार से यह साबित होता है कि त्योहारों पर रिलीज होने वाली फिल्मों में हमेशा ‘सीक्वल’ या ‘रीमेक’ होना जरूरी नहीं होता. मंगलवार को रिलीज हुई ‘थामा’ मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की नई फिल्म है, जिसमें रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अभिनय किया है. तो मलाइका अरोड़ा का भी आइटम नंबर देखने को मिला है.


आयुष्मान ने कहा, “अलग और अनोखी फिल्मों के लिए अपनी जगह बनाने के बाद, मैं हमेशा से उस खास मौके का इंतजार कर रहा था जब मैं दिवाली पर अपनी फिल्म रिलीज कर सकूं – वह त्योहार जब बड़े-बड़े अभिनेताओं की फिल्म रिलीज होती है. ‘थामा’ मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म है और मुझे खुशी है कि इसे दिवाली पर रिलीज करने का मौका मिला.” इसके अलावा आयुष्मान ने ये भी कहा कि ‘थामा ने यह मिथक तोड़ दिया है कि लोग दिवाली पर केवल सीक्वल और सुपरस्टार देखना चाहते हैं.’

उन्होंने कहा, “मैं किसी बड़े अभिनेता की फिल्म देखने के लिए हर साल अपने परिवार के साथ थिएटर जाता था और आज मैं अपने परिवार के साथ अपनी फिल्म देखने गया. यह अनुभव बेहद खास और अद्भुत है.”

आयुष्मान ने कहा, “मुझे और फिल्म को पहले दिन जो प्यार मिला, वह उन धारणाओं को तोड़ता है कि लोग दिवाली पर केवल ‘सीक्वल’, ‘रीमेक’ और बड़े अभिनेता की फिल्में ही देखना चाहते हैं. ‘थामा’ की बड़ी सफलता फिर से साबित करती है कि लोग अच्छी और बेहतरीन कहानी देखना चाहते हैं.” अभिनेता ने कहा, “मैं हमेशा से चाहता था कि मेरे करियर में दिवाली पर मेरी भी फिल्म रिलीज हो और मैं खुश हूं कि ‘थामा’ दिवाली पर रिलीज होने वाली मेरी पहली फिल्म बनी है.”

Share:

  • Reliance has increased its purchases from these countries, a report claim

    Wed Oct 22 , 2025
    New Delhi: Reliance Industries has increased its crude oil purchases from the Middle East. A report claims that at least 2.5 million barrels of oil were purchased last week. This change comes at a time when the United States is increasing pressure on India to curb Russian crude oil imports. This could impact the company’s […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved