img-fluid

Ayushmann Khurrana की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने पहले दिन की शानदार कमाई

August 27, 2023

मुंबई (Mumbai)। पिछले दो हफ्ते से फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) और अभिषेक बच्चन की ‘घूमर’ इस फिल्म के तूफान से नहीं बच पाईं, लेकिन अब आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की ‘ड्रीम गर्ल 2’ (dream girl 2) ने ‘गदर 2’ को पहले दिन पछाड़ दिया है। ऐसा देखा गया कि ‘गदर 2’ की कमाई ‘ड्रीम गर्ल 2’ के सामने फीकी पड़ गई।

ड्रीम गर्ल 2 ने पहले दिन कितनी कमाई की

राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित ‘ड्रीम गर्ल 2’ शुक्रवार (25 अगस्त) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ‘ड्रीम गर्ल 2’ की पहले दिन की कमाई सामने आ गई है। ‘सैक्निल्क’ की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

 

गदर 2 ने कितनी कमाई की?

पिछले दो हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली ‘गदर 2’ की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ‘सैक्निल्क’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गदर 2’ ने 15वें दिन 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 425 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, आयुष्मान खुराना की फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है।

दोनों फिल्मों के अभिनेता

दोनों फिल्मों की स्टारकास्ट की बात करें तो ‘गदर 2’ में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, ‘ड्रीम गर्ल 2’ में आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, विजय राज, परेश रावल, राजपाल यादव, मनोज जोशी और सीमा पाहवा की दमदार स्टारकास्ट है।

 

Share:

  • Dharmendra की तरह Hema Malini भी फिल्मों में देंगी kissing Scene

    Sun Aug 27 , 2023
    मुंबई (Mumbai) करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky and Rani’s love story) को रिलीज हुए एक महीना हो गया है। इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना के बीच किसिंग सीन (kissing scene) है। ये किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था। कुछ दिन पहले धर्मेंद्र (Dharmendra) की दूसरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved