मुंबई (Mumbai)। एक दशक से अधिक समय से हिंदी फिल्म उद्योग पर राज कर रहे आयुष्मान (Ayushmann) जुलाई में अमेरिकी (US) दौरे पर जायेंगे, जहां वह डलास, सैन जोस, सिएटल, वाशिंगटन डीसी, न्यू जर्सी, अटलांटा, ऑरलैंडो, शिकागो में प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद उनकी अगस्त में कनाडा के टोरंटो (canada toronto) दौरे की भी योजना है। वह उत्तरी अमेरिका में दर्शकों के लिए हिंदी संगीत का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित हैं।
प्रतिभाशाली अभिनेता ने शूजीत सरकार की निर्देशित फिल्म विक्की डोनर से अपने करियर की शुरुआत की और तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने करियर में आयुष्मान ने सामाजिक संदेशों के साथ लीक से हटकर फिल्मों को चुनने का प्रयास किया है। उन्होंने न केवल अपने अभिनय कौशल से बल्कि अपनी गायन प्रतिभा से भी दर्शकों का दिल जीता है। उन्हें अपनी पहली फिल्म के गाने पानी दा रंग के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक का फिल्म फेयर पुरस्कार मिल चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved