img-fluid

हेट स्‍पीच मामले में पद गंवाने वाले आजम खान पहले विधायक

October 31, 2022

लखनऊ। भड़काऊ भाषण (inflammatory speech) देने के मामले में अदालत से सजा मिलने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और रामपुर के विधायक मोहम्मद आजम खां (Mohd Azam Khan) की विधानसभा सदस्यता समाप्त (Assembly membership terminated) कर दी गई है। रामपुर विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया है। अब वहां उपचुनाव होंगे। आजम खां पहले ऐसे विधायक हैं जिनकी विधायकी भड़काऊ भाषण के चलते चली गई।

जानकारी के लिए बता दें कि देश की सबसे बड़ी विधानसभा में पिछले 17 सालों में 35 सदस्य अपनी सदस्यता खो चुके हैं। 16 वीं विधानसभा में तो 20 विधायकों की सदस्यता अलग-अलग समय पर विधानसभा अध्यक्ष ने दल-बदल विरोधी कानून के तहत खत्म कर दी जबकि 17 वीं विधानसभा में अदिति सिंह, राकेश सिंह, नितिन अग्रवाल के खिलाफ इसी आधार पर सदस्यता खत्म कराने की याचिका तत्कालीन विधानसभा अध्यक्षों ने सही नहीं माना और याचिका खारिज कर दी।



दूसरी ओर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव की सदस्यता खत्म कराने की मुहिम सपा ने शुरू की थी लेकिन बाद में याचिका वापस ले ली। यह अलग बात है कि इसी विधानसभा के दौरान अदालती आदेश से चार अन्य विधायकों की सदस्यता खत्म हुई और लंबे समय तक चुनाव लड़ने पर रोक लग गई।

इसी तरह वर्ष 2007 में 13 तेरह सदस्यों की सदस्यता दलबदल में समाप्त हुई थी। उनमें छह मंत्रियों राजपाल त्यागी, राजेंद्र सिंह राणा, योगेश प्रताप सिंह, बीरेन्द्र सिंह बुन्देला, शैलेन्द्र सिंह और दिनेश सिंह को विधायकी जाने के कारण मंत्री पद भी छोड़ना पड़ा था। 15 वीं विधानसभा में बाहुबली नेता डीपी यादव की पत्नी उमिलेश बदायूं बिसौली से चुनाव जीती थीं। उपविजेता ने उन पर ज्यादा पैसा खर्च करने व पेड न्यूज छपवाने की शिकायत की। वर्ष 2011 में चुनाव आयोग ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी।
दरअसल, वर्ष 2019 के संसदीय चुनाव में आजम खां ने एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी की थी। साथ ही उन्होंने रामपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग किया था। उनके इस बयान का वीडियो प्रसारित हो गया था और इस मामले में उसी समय उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

Share:

  • 1 नवंबर को 67वें वर्ष में प्रवेश कर लेगा मध्यप्रदेश, 52 जिलों में आयोजित होंगे अलग-अलग कार्यक्रम

    Mon Oct 31 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) 66 सालों का सफर तय करते हुए अब 1 नवंबर को 67वें साल में प्रवेश करने जा रहा है. इस स्थापना दिवस (Foundation Day) पर मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. 7 नवंबर तक लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पचास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved