
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) की विधायक और सपा सांसद मोहम्मद आजम खान (Mohammad Azam Khan) की पत्नी (Wife) तंजीन फातिमा (Tanzeen Fatima) ने ‘जाम’ वाले बयान (JAM remark) पर बीजेपी पर निशाना साधा (Flays BJP) । तंजीन ने अपने पति का नाम पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना से जोड़े जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को आजमगढ़ में एक रैली के दौरान कहा था कि सपा के लिए जाम का मतलब जिन्ना-आजम-मुख्तार है, लेकिन बीजेपी के लिए इसका मतलब जन धन बैंक खाते, आधार कार्ड और सभी के लिए मोबाइल है। उन्होंने लोगों से जाम के दो ब्रांडों में से किसी एक को चुनने के लिए कहा।
तंजीन फातिमा ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे दुख है कि मेरे पति, आजम खान का नाम जिन्ना से जोड़ा गया है, मेरे पति हमेशा एक राष्ट्रवादी रहे हैं और उन्होंने हमेशा जिन्ना की विचारधारा का विरोध किया है। उन्होंने कभी भी किसी भी तरह से पाकिस्तान का समर्थन नहीं किया है।उन्होंने कहा कि आजम खां ने जौहर विश्वविद्यालय जैसे शिक्षण संस्थानों की स्थापना की थी।
फातिमा ने आगे कहा कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव जैसे सपा नेता कभी पाकिस्तान नहीं गए और जिन्ना की समाधि पर पूजा-अर्चना नहीं की। भाजपा को अपने वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी से पूछना चाहिए, जिन्होंने पाकिस्तान में जिन्ना की प्रशंसा की और उनके मकबरे पर चादर चढ़ाई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved