
रामपुर। समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां की सपा और अखिलेश यादव से एक बार फिर नाराजगी सामने आई है। ये नाराजगी आजम खां और अब्दुल्ला आजम के रविवार दोपहर को लखनऊ में प्रस्तावित सपा विधानमंडल की बैठक में शामिल होने के लिए न जाने से सामने आई है।
पिछले करीब एक माह से सपा के कद्दावर नेता आजम खां और उनके समर्थक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। समर्थक सीधे बयान देकर नाराजगी जता रहे हैं तो आजम खां इशारों-इशारों और अपने अंदाज में नाराजगी जता रहे हैं।
आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू के अप्रैल माह में दिए बयान के बाद ये सिलसिला अभी तक चल रहा है। उसके बाद आजम खां ने सीतापुर जेल में जहां सपा प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार कर दिया था और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम से मुलाकात कर ली थी। तो वहीं आजम खां रिहाई पर अखिलेश यादव सीतापुर जेल या रामपुर नहीं पहुंचे तो आजम खां भी रविवार दोपहर को लखनऊ में होने वाली सपा विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होने नहीं गए।
रविवार सुबह तक आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम दोनों ही अपने रामपुर स्थित घर पर थे। इससे साफ है कि दोनों नेता सपा विधानमंडल दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। क्योंकि रामपुर से लखनऊ की सड़क मार्ग से दूरी ही करीब सात-आठ घंटे की है और आजम खां व अब्दुल्ला आजम दोनों ही रविवार सुबह करीब 10 बजे तक रामपुर में ही थे। इस मामले में आजम खां या उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने हालांकि कुछ भी नहीं कहा है लेकिन, उनके सपा विधानमंडल की बैठक में न जाने के उनके इशारे साफ हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved