
भोपाल। रातीबड़ थाना क्षेत्र में बीती रात एक तेज रफ्तार बाइक मुड़ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में चला रहे बी.कॉम के छात्र की जान चली गई। वहीं बिलखिरिया थाना क्षेत्र में एक वृद्धा को अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
एएसआई कर्मवीर सिंह ने बताया कि नील सागर कॉलोनी नीलबड़ निवासी राजेश बंजारा पुत्र बाबूलाल(21) बी.कॉम सेकंड ईयर में पढ़ाई करता था। रायसेन जिले में उसके पास जमीन है, जिस पर खेती किसानी कर आने वाली रकम से छात्र का गुजारा होता था। उसके मां-पिता दोनों की मौत हो चुकी है। उसके अलावा उसके दो छोटे भाई राहुल और जीतेंद्र हैं, दोनों स्कूली छात्र हैं। बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वह बाइक से दोस्त को छोड़कर घर लौट रहा था। तभी वह नाथू बरखेड़ा के पास स्थित शूटिंग एकेडमी को जाने वाले रास्ते पर आगे चल रहे एक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved