img-fluid

बाहुबली के सुपरस्टार प्रभास में हैं ये 3 बुरी आदतें, इस फील्ड में क्यों हूं?

November 05, 2025

मुंबई। प्रभास (Prabhaas) से जब उनके एक इंटरव्यू में पूछा गया कि राजामौली सर कहते हैं कि आप बहुत आलसी हैं और इसलिए शादी नहीं करते हैं क्योंकि उसके बाद आपके ऊपर बहुत सारा काम आ जाएगा। प्रभास से जब पूछा गया कि आप जैसा शर्मीला इंसान (shy person) कैसे एक सुपरस्टार बन गया? तो प्रभास ने इस सवाल के जवाब में बताया, “आलसी, शर्मीला और अंतर्मुखी (लोगों से मिलने, बात करने में संकोच करने वाला)। ये तीन दिक्कतें मेरे साथ हैं। मैं इनके बारे में सोचता हूं और सोचता हूं कि मैं इस फील्ड में क्यों हूं?”



बाहुबली के बाद दी थीं कई फ्लॉप
प्रभास ने बताया कि वो कई बार खुद भी इस सोच में पड़ जाते हैं कि वो सही कर रहे हैं या नहीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रभास ने ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली-2’ के बाद बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्में दी थीं। राधेश्याम और आदिपुरुष जैसी फ्लॉप फिल्में देने के बाद प्रभास ने सालार और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों के जरिए साबित कर दिया कि उनमें अभी बहुत जोर बाकी है। हाल ही में बाहुबली-1 और बाहुबली-2 को क्लब करके बनाई गई उनकी फिल्म ‘बाहुबली – द एपिक’ रिलीज हुई है।

Share:

  • अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति डिक चेनी का 84 वर्ष की आयु में निधन, गंभीर बीमारियों से थे पीड़ित

    Wed Nov 5 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका (America) के पूर्व उपराष्ट्रपति डिक चेनी (Former Vice President Dick Cheney) का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके परिवार ने एक बयान जारी कर बताया कि उनकी मृत्यु निमोनिया और हृदय संबंधी जटिल बीमारियों (Pneumonia and heart complications) के कारण हुई। परिवार के बयान के अनुसार, चेनी के निधन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved