img-fluid

उज्जैन के पुष्प सज्जा डेकोरेशन करने वाले चार युवकों ने फूलों से सजाया बाबा अमरनाथ का दरबार

July 02, 2023

  • हर दिन दिल्ली से पहुँचेंगे फूल

उज्जैन। शहर के पुष्प सज्जा डेकोरेशन करने वाले मालीपुरा निवासी चार युवक बाबा अमरनाथ की गुफा और दरबार को फूलों से सजा रहे हैं। यह फूल हर दिन दिल्ली से उनके पास पहुंचेंगे और रोज ताजे फूलों से बाबा का दरबार सजाया जाएगा। भगवान महाकाल की नगरी के पुष्प सज्जा कलाकारों ने फूलों से बाबा अमरनाथ का दरबार और गुफा को सजा दिया है। मालीपुरा के फूल व्यवसायी राकेश बारोड़ और रविन्द्र को यात्रा शुरू होने के 8 दिन पहले अमरनाथ गुफा और मंदिर क्षेत्र सजाने का कार्य दिया गया था।


उज्जैन से पहुंची पुष्पा सज्जा कलाकारों की टीम ने बड़ी ही मेहनत कर अमरनाथ की गुफा तक पहुंचे और बाबा अमरनाथ के दरबार को फूलों की सजावट की। उज्जैन से अमरनाथ पहुंचे राकेश बारोड़ ने बताया कि बाबा अमरनाथ के पट जब तक बंद नहीं हो जाते पूरी यात्रा के समय वह अमरनाथ में ही रहेंगे और हर दिन सुबह ताजे फूलों से बाबा का दरबार सजाएंगे रोज दिल्ली से बाबा अमरनाथ के लिए ताजे फूल पहुंच रहे हैं उन्हीं से बाबा का दरबार और गुफा को हर दिन सजाया जाएगा।

Share:

  • 50 सालों में कितनी तेज हवाएँ चली इसका रिकार्ड लेकर करेंगे महाकाल लोक की मूर्ति स्थापित

    Sun Jul 2 , 2023
    12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार में ही क्षतिग्रस्त हो गई थी उज्जैन। महाकाल लोक की सप्त ऋषि की मूर्ति उखडऩे और अन्य मूर्तियों में क्रेक आने के बाद अब प्रशासन पूरी तरह सजग है और मूर्तियाँ मजबूती से स्थापित की जाए इसके लिए विशेषज्ञों ने उज्जैन में 50 साल में कितनी तेज हवा चली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved