
छतरपुर । देश में इन दिनों दो महिलाओं का नाम हर किसी की जुबान पर छाया हुआ है। पहला, कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi) और दूसरा, विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Wing Commander Vyomika Singh) । दोनों अफसरों ने भारत द्वारा आतंकवाद के खात्मे को चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की प्रेस ब्रीफिंग में अहम भूमिका निभाई है। इसी भूमिका और उनके योगदान की सराहना बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने की। बाबा बागेश्वर ने सोफिया कुरैशी की तुलना महारानी लक्ष्मीबाई से करते हुए उनकी जमकर तारीफें की।
बाबा बागेश्वर ने कहा कि मैंने कई न्यूज लेख पढ़े। मुझे बहुत गौरव प्राप्त हो रहा है कि वो नौगांव क्षेत्र, बुंदेलखंड से पहुंचकर भारतीय सेना में अपनी कार्यशैली से नाम कमाया। उन्होंने अपने कामों से पूरे भारत को आकर्षित किया और बेटियों के लिए नई मिशाल प्रस्तुत की- हमारी बेटियां भी बेटों से कम नहीं है। बाबा बागेश्वर ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई का जीता-जागता उदाहरण अगर उस बेटी को कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
कर्नल सोफिया कुरैशी वीरांगना है पूज्य बागेश्वर सरकार | Bageshwar Dham Sarkar#BageshwarDhamSarkar #sophiaqureshi pic.twitter.com/geqRJtrLob
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) May 11, 2025
आपको बताते चलें कि सेना की प्रेस ब्रीफिंग करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता सेना में थे। इस कारण उनका संबंध देश के कई शहरों से रहा। इसी के चलते कर्नल कुरैशी का संबंध नौगांव (बुंदेलखंड) से है। उनके पिता का तबादला होता रहता था। इस सिलसिले में सोफिया का जन्म नौगांव के रंगरेज मोहल्ले में हुआ था और बचपन का काफी हिस्सा यहीं बीता। फिर पिता के ट्रांसफर के चलते वो बड़ौदा, रांची जैसे अन्य शहरों में भी रहीं। उनके पिता ताज मोहम्मद कुरैशी बीएसएफ में सूबेदार के पद से रिटायर हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved