img-fluid

बाबा जा रहे, इलेक्शन में न उतरें – अखिलेश यादव

November 06, 2021


लखनऊ। यूपी के सीएम योगी (UP CM Yogi) के चुनाव लड़ने (Contest election) के ऐलान पर सपा प्रमुख (SP chief) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज कसकर कहा है कि बाबा जा रहे हैं (Baba is going) , इलेक्शन में न उतरें (Don’t contest elections) ।


यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि समाजवादी पार्टी तय करेगी, और मैदान में जब चुनाव होगा… तो चुनाव में होंगे मैदान में। इसके साथ ही अखिलेश ने एक बार फिर से जातिगत जनगणना का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा- समाजवादी पार्टी हमेशा से कहती रही है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए। पिछड़ों की भी जातिगणना हो, कम से कम पता लगे कि कौन कितनी जाति का है।

इस दौरान सपा प्रमुख ने पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना की तुलना महात्मा गांधी, सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू से करने के अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि भाजपा को इतिहास की किताबें फिर से पढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा- “मुझे संदर्भ की व्याख्या क्यों करनी चाहिए ?

हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा नेता ने कहा था- “सरदार पटेल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मुहम्मद अली जिन्ना एक ही संस्थान में पढ़े और बैरिस्टर बने। उन्होंने आजादी दिलाने में मदद की और कभी किसी संघर्ष से पीछे नहीं हटे”। अखिलेश के इस बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिन्ना का महिमामंडन करने के लिए अखिलेश से माफी की मांग की थी। इससे पहले यूपी सीएम योगी ने संवाददाताओं से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा- “मैंने हमेशा चुनाव लड़ा है और पार्टी जहां कहेगी, वहीं से लड़ूंगा।”

Share:

  • पटना में लगा पोस्टर, 'अर्जुन' बने तेजस्वी को अहंकार त्यागने की नसीहत

    Sat Nov 6 , 2021
    पटना। पटना में लगा एक पोस्टर (Poster put up in Patna) चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें तेजस्वी को अर्जुन (‘Arjun’ becomes Tejaswi) और तेजप्रताप को भगवान कृष्ण (Lord Krishna to Tej Pratap) की भूमिका में दिखाया गया है। इसमें ‘अर्जुन’ बने तेजस्वी को भगवान कृष्ण अहंकार त्यागने (Renounce arrogance) की नसीहत दे रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved