
भोपाल। बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने बुधवार को बोट क्लब (boat club) पर योग किया। साथ ही योग गुरु ने क्रूज की सवारी भी की। योग गुरु ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से भी मुलाकात की। पतंजलि योग पीठ के प्रमुख योग गुरु बाबा रामदेव भोपाल के प्रवास पर है। उन्होंने सुबह बोट क्लब पर योग किया। इसके बाद क्रूज की सवारी भी की। बाबा रामदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भोपाल बहुत अच्छा है। भोपाल और मध्य प्रदेश (Bhopal and Madhya Pradesh) के लोग बहुत अच्छे हैं। भोपाल का सौंदर्य बहुत अच्छा है।
उन्होंने कहा कि आज नेशनल टूरिज्म डे है। आध्यामिक, धार्मिक, नैसर्गिक, प्राकृतिक पर्यटन की दृष्टि से मध्य प्रदेश और भोपाल श्रेष्ठतम है। बाबा रामदेव ने कहा कि यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बयान पर सवाल करने पर बाबा रामदेव कोई जवाब नहीं दिया। बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved