
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को अपना 75वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं. देश-विदेश से पीएम मोदी को उनके जन्मदिन की बधाईयां मिल रही हैं. योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. बाबा रामदेव ने कहा, ‘आज हम देश के ऐसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का 75वां जन्मदिवस मना रहे हैं, जिनका व्यक्तित्व हिमालय जैसा विशाल और अडिग है. वह भारत के लिए एक वरदान हैं, स्वदेशी विचारधारा और सनातन मूल्यों के प्रति समर्पित एक जननायक, जिन्होंने ‘एक विचार’ से देश को एक नई दिशा दी.’
योग गुरु ने कहा, ‘एक चाय बेचने वाले के बेटे से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने की यह यात्रा सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि उस विचार की है, जो भारत के हर आम नागरिक को असाधारण बनने का अवसर देता है. यही विचार एक मछुआरे के बेटे को, एक किसान के पुत्र को और हर तबके के व्यक्ति को आगे लाने का सामर्थ्य रखता है. आज जब हम भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की ओर अग्रसर हैं तो हमें यहीं नहीं रुकना है. भारत को वैश्विक मंच पर प्रथम स्थान तक ले जाना है.’
उन्होंने कहा कि हमें अमेरिका से आगे बढ़ते हुए 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य निर्धारित करना होगा. इतिहास गवाह है कि पिछले 250 सालों में ईस्ट इंडिया कंपनी से लेकर कई विदेशी आक्रांताओं ने भारत से 100 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति लूटी. अब समय आ गया है कि भारत फिर से विश्वगुरु बने और इस आर्थिक व सांस्कृतिक पुनर्जागरण का नेतृत्व हमारे प्रधानमंत्री कर रहे हैं.
रामदेव ने कहा कि पतंजलि ने देश की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच देने और उन्हें सम्मानित करने के लिए ‘प्रतिभा पुरस्कार’ शुरू किया है. आज जब सोशल मीडिया बच्चों की सोच और दिशा को गुमराह कर रहा है तो हमें उन्हें ऐसी शिक्षा देनी होगी जो सिर्फ उनकी प्रतिभा को निखारे नहीं, बल्कि उन्हें देश के विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए भी तैयार करे.
उन्होंने कहा कि हमने ‘मैकाले की गुलाम शिक्षा नीति’ से भारत के बच्चों को मुक्त कराने का संकल्प लिया है. अगले 25 सालों तक चलने वाले इस राष्ट्रव्यापी अभियान में हम भारत की आत्मा से जुड़ी शिक्षा प्रणाली को दोबारा स्थापित करने का कार्य करेंगे. पंतजलि परिवार की ओर से देश के 750 जिलों में क्रॉनिक लीवर डिजीज, फैटी लीवर और लीवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारियों के लिए निःशुल्क औषधि वितरण और इलाज की व्यवस्था की गई है, जिससे लोगों को लिवर ट्रांसप्लांट जैसी महंगी प्रक्रिया की आवश्यकता न पड़े.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved