img-fluid

अश्लील आरोपों के बीच वायरल हुआ बाबर का ट्वीट, पाकिस्तानी कप्तान ने कही दिल की बात

January 17, 2023

नई दिल्ली: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम इन दिनों चारों तरफ से मुश्किलों से घिरे हुए हैं. जहां एक और उनके खेल और कप्तानी को लेकर सवाल किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनपर साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ अश्लील बातें करने का आरोप लगाया गया है.

बाबर के निजी वीडियो और चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थी. इस विवाद के बाद बाबर आजम ने पहली बार ट्वीट किया. उन्होंने इस ट्वीट में अपनी एक तस्वीर शेयर की है जो कि जमकर वायरल हो रही है.

बाबर ने तस्वीर शेयर की है जिसमें वो नदी किनारे बैठे हुए. हैं. सफेद टीशर्ट और ब्लू जींस पहनकर वो काफी अच्छे नजर आ रहे थे. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘खुश रहने के लिए बहुत कुछ नहीं चाहिए.’ बाबर ने इस ट्वीट से जाहिर कर दिया कि उनपर इन सब चीजों का कोई असर नहीं हो रहा है.


ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बाबर आजम पर इस तरह के आरोप लगे हों. कुछ समय पहले लाहौर की एक महिला ने पाकिस्तानी कप्तान पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि बाबर ने शादी का वादा करके उनके साथ संबंध बनाए थे.

बाबर की कप्तानी पर भी इस समय खतरा बना हुआ है. पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार झेलनी पड़ी. इसके बाद से ही उन्हें कप्तानी से हटाने की बात कही जा रही है. फैंस और दिग्गज कोई भी नहीं चाहता कि बाबर कप्तान बने रहे.

Share:

  • बचे हैं बस 2 दिन, एंड्रॉयड मामले में Google को मानना होगा CCI का आदेश, नहीं तो…

    Tue Jan 17 , 2023
    नई दिल्ली: NCLAT के आदेश के खिलाफ टेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले की 18 जनवरी को सुनवाई होगी. याद दिला दें कि 1337 करोड़ रुपये के जुर्माना मामले में NCLAT ने चार जनवरी को अंतरिम रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया था, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved