
सीतापुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) में सोमवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान (Encroachment Removal Campaign) चलाकर अवैध निर्माण (Illegal Construction) ध्वस्त कराया। महमूदाबाद तहसील के मियांपुरवा चौराहे पर प्रस्तावित कल्याण चौक के निर्माण के लिए सोमवार दोपहर 12 बजे से कार्रवाई शुरू हुई। प्रशासन ने मोहम्मद यासीन, आरिफ, छोटेलाल और नसीम इस्लाम के अवैध मकानों (Houses) के साथ एक मजार (Mazar) को भी बुलडोजर (Bulldozer) से ढहा दिया। सभी मकान सड़क पर और बंजर भूमि पर बने थे।
बताया जाता है कि प्रशासन ने पहले ही मकान मालिकों को नोटिस देकर भवन खाली करने का आदेश दिया था, लेकिन मकान मालिकों ने आदेश की अनदेखी की। पक्के मकान होने के कारण लोग घर छोड़ने को तैयार नहीं हुए। कल्याण चौक के निर्माण में अधिक स्थान की आवश्यकता होने पर प्रशासन ने विस्तार योजना के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जों को हटाकर जमीदोंज कर दिया है।
घटना की सूचना पर आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मियांपुरवा चौराहे पर पहुंच गए और पूरी कार्रवाई को देखते रहे। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि कल्याण चौक का निर्माण प्रस्तावित है और इसके लिए अधिक भूमि की आवश्यकता है। इसी कारण अतिक्रमण हटाना जरूरी था। अब मियांपुरवा चौराहा कल्याण चौक के नाम से जाना जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक चौक बनने के बाद यह क्षेत्र लोगों के लिए सुविधा और आकर्षण का केंद्र बनेगा। वर्तमान में अतिक्रमण हटाकर जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved