img-fluid

बाबरी विध्वंस केस की सुनवाई पूरी करने का समय एक महीने और बढ़ा

August 23, 2020

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी विध्वंस केस में लखनऊ की स्पेशल कोर्ट को सुनवाई पूरी करने के लिए एक महीने का समय और बढ़ा दिया है। जस्टिस आरएफ नरीमन की बेंच ने स्पेशल जज एसके यादव को 30 सितंबर तक सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने स्पेशल जज एसके यादव की रिपोर्ट देखने के बाद केस के निपटारे की समय सीमा एक महीना और बढ़ाने का आदेश दिया है। पिछले 8 मई को कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 31 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया था। इस मामले में आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत कई बड़े नेता आरोपी हैं।

बता दें कि 19 अप्रैल 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने 1992 के बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई को सभी चौदह आरोपियों के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट के आपराधिक साजिश रचने की धाराओं को हटाने के आदेश को निरस्त करते हुए आपराधिक साजिश रचने की धाराओं को फिर से लगाने की अनुमति दी थी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इन नेताओं के खिलाफ रायबरेली की कोर्ट में चल रहे सभी मामले लखनऊ ट्रांसफर करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के इसी आदेश पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लखनऊ में जिस सीबीआई कोर्ट का गठन किया था उसके जज एसके यादव हैं।

Share:

  • गृह मंत्रालय के निर्देश, किसी भी आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते राज्य

    Sun Aug 23 , 2020
    नई दिल्ली । गृह मंत्रालय ने अंतरराज्यीय और राज्य के अंदर लोगों और वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित नहीं करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि ऐसा कोई भी प्रतिबंध गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सीधा उल्लंघन होगा। उन्होंने कहा कि सामान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved