img-fluid

जनजातीय विभाग का बाबू पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

February 22, 2022

जबलपुर। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस (Jabalpur Lokayukta Police) की टीम ने मंगलवार को जनजाति तथा अनुसूचित जाति विकास के संभागीय आयुक्त जबलपुर (Commissioner Jabalpur) के कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।



लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम ठिकरिया नारायणपुर जिला मंडला निवासी पवन झारिया ने लोकायुक्त एसपी संजय साहू से शिकायत की थी कि उसकी पत्नी आरती झारिया का शिक्षक वर्ग 2 में चयन हुआ है। जिस की पदस्थापना का आदेश कार्यालय संभागीय उपायुक्त जनजाति तथा अनुसूचित जाति विकास जबलपुर संभाग से निकलना था। कुछ दिन पहले जब वह उक्त कार्यालय में पहुंचा तो वहां सहायक ग्रेड 3 लिपिक मनीष परते से मुलाकात हुई। तब लिपिक मनीष ने आदेश देने के एवज में 10 हजार की रिश्वत मांगी।


रिश्वत के पैसे लिए बिना मनीष उसकी पत्नी का आदेश जारी नहीं दे रहा है। इसके बाद लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने डीएसपी जेपी वर्मा और उनकी टीम को आरोपित लिपिक मनीष को रंगे हाथ पकडऩे के निर्देश दिए। जिसके बाद पवन ने लिपिक मनीष से बात की और मंगलवार को 5 हजार रुपये रिश्वत देने के लिए मनीष ने पवन को अपने कार्यालय में बुलाया था। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने पीडि़त को उपायुक्त कार्यालय भेजा। दोपहर में करीब 12:00 बजे जैसे ही लिपिक मनीष ने रिश्वत के 5 हजार लिए वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। मौके पर कार्यवाही कर आरोपित को जमानत दे दी गई।

Share:

  • साहा ने पत्रकार विवाद पर तोड़ी चुप्पी, नाम के खुलासे पर कही ये बड़ी बात

    Tue Feb 22 , 2022
    नई दिल्ली। ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) पिछले कुछ दिनों से खबरों में हैं। वह भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक पत्रकार उन्हें ‘धमका’ रहा था। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनसे उस पत्रकार का नाम पूछा था […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved