
नई दिल्ली/इंदौर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा कि इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के लिए (For Deaths due to contaminated water in Indore) कुप्रशासन और संवेदनहीन नेतृत्व पूरी तरह ज़िम्मेदार है (Bad Governance and Insensitive Leadership are solely Responsible) ।
इंदौर में दूषित पानी से फैली बीमारी और मौतों के मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि इंदौर में लोगों को पीने के पानी की जगह ज़हर बांटा गया, जबकि प्रशासन गहरी नींद में सोता रहा।
राहुल गांधी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा इंदौर में पानी नहीं, ज़हर बंटा और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में रहा।घर-घर मातम है, गरीब बेबस हैं – और ऊपर से भाजपा नेताओं के अहंकारी बयान। जिनके घरों में चूल्हा बुझा है, उन्हें सांत्वना चाहिए थी; सरकार ने घमंड परोस दिया । लोगों ने बार-बार गंदे, बदबूदार पानी की शिकायत की – फिर भी सुनवाई क्यों नहीं हुई ? सीवर पीने के पानी में कैसे मिला ? समय रहते सप्लाई बंद क्यों नहीं हुई? जिम्मेदार अफसरों और नेताओं पर कार्रवाई कब होगी? ये ‘फोकट’ सवाल नहीं – ये जवाबदेही की मांग है। साफ पानी एहसान नहीं, जीवन का अधिकार है। और इस अधिकार की हत्या के लिए भाजपा का डबल इंजन, उसका लापरवाह प्रशासन और संवेदनहीन नेतृत्व पूरी तरह ज़िम्मेदार है।
मध्यप्रदेश अब कुप्रशासन का एपिसेंटर बन चुका है – कहीं खांसी की सिरप से मौतें, कहीं सरकारी अस्पताल में बच्चों की जान लेने वाले चूहे, और अब सीवर मिला पानी पीकर मौतें। और जब-जब गरीब मरते हैं, मोदी जी हमेशा की तरह खामोश रहते हैं।
आपको बता दे की इंदौर में दूषित पानी से मौत के मामले में सरकार ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट भी हाईकोर्ट में पेश कर दी है। जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 6 जनवरी को सुनवाई की अगली तारीख तय की है। स्टेटस रिपोर्ट में बताया गया है कि गंदे पानी से अबतक सिर्फ चार मौतें हुई हैं। दूसरी तरफ 15 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved