img-fluid

इंग्लैंड के लिए आई बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी एशेज से बाहर

December 09, 2025

डेस्क। एशेज 2025 में 2 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दोनों मुकाबलों में इंग्लैंड को 8-8 विकेट से मात दी। अब दोनों टीमें तीसरे एशेज टेस्ट में भिड़ने के लिए तैयार हैं। एडिलेड में 17 दिसंबर से तीसरे टेस्ट का आगाज होगा। इस मुकाबले से पहले 9 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर आई। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एशेज के बचे हुए तीनों टेस्ट से बाहर हो गए। इस खबर के कुछ घंटे बाद इंग्लैंड को भी तगड़ा झटका लग गया।


दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान वुड को बाएं घुटने में चोट लगी थी, और अब वही चोट दोबारा उभरने के बाद वह बाकी बचे एशेज मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। मार्क वुड इस हफ्ते के अंत तक इंग्लैंड वापस लौट जाएंगे, जहां वह ECB की मेडिकल टीम की निगरानी में अपनी रिकवरी और रिहैब पर काम करेंगे।

इस बीच इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ECB ने तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर को सीनियर स्क्वॉड में शामिल किया है। फिशर हाल ही में इंग्लैंड लायंस टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में थे और अब वे टेस्ट टीम से जुड़कर एशेज सीरीज के शेष मुकाबलों के लिए अपनी सेवाएं देंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि मैथ्यू फिशर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर गेंद से कितने असरदार साबित होते हैं।

Share:

  • आधा दर्जन नए कचरा वाहन मिले, बैकलेन में हुई पोहा पार्टी

    Tue Dec 9 , 2025
    इंदौर। नगर निगम को कल अवंतिका गैस लिमिटेड की ओर से सीएसआर के तहत 6 नए सीएनजी गारबेज टीपर वाहन हासिल हुए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम मुख्यालय में कल इन नए वाहनों का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर अवंतिका गैस के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। पीआरओ सुमित सिंह के मुताबिक 57 लाख रुपए की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved