अलीगढ़ । एक युवती के प्यार में सीमा पार कर पाकिस्तान (Pakistan) पहुंचे यूपी में अलीगढ़ (Aligarh in Uttar Pradesh) के बरला के बादल बाबू ने जेल में सजा पूरी कर ली है। इसके बाद उसे रिहा कर दिया गया। फिलहाल उसे डिटेंशन सेंटर (Detention center) में रखा गया है। साथ ही उसे भारत डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
एक युवती के प्यार में सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंचे यूपी में अलीगढ़ के बरला के बादल बाबू ने जेल में सजा पूरी कर ली है। इसके बाद उसे रिहा कर दिया गया। फिलहाल उसे डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। साथ ही उसे भारत डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिवक्ता का दावा है कि एक सप्ताह में बादल को भारत वापस भेज दिया जाएगा। इसे लेकर परिजनों व गांव में खुशी का माहौल है।
30 अप्रैल को बादल को एक साल कैद की सजा सुनाई गई। साथ ही पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। अधिवक्ता ने कहा था कि उन्होंने बादल को सजा अवधि से पहले रिहा करने की अपील की थी। इसके तहत चार माह पहले ही बादल को रिहा कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद अधिवक्ता ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो डालकर दी।
मुफ्त में लड़ा केस, जेब से खर्च किए पैसे
अधिवक्ता ने वीडियो में कहा कि उन्होंने मानवता के नाते मुफ्त में केस लड़ा है। 300 किलोमीटर दूर कोर्ट में जाना पड़ता था। इसके लिए अपनी जेब से पैसे खर्च किए हैं। गैर-कानूनी तरीके से सीमा लांघने में अधिक सजा का प्रावधान है। लेकिन, अदालत में सभी तथ्य पेश किए, जिससे ये साबित हुआ कि बादल कोई एजेंट नहीं है। इस आधार पर उसे एक साल की सजा हुई। वकील ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के गृह मंत्रालय को प्रार्थना पत्र भेजकर एक सप्ताह में बादल को डिपोर्ट करने की मांग की है।
बादल ने कहा था, इस्लाम कबूला, रोजा भी रखा
पूर्व में बादल का एक वीडियो भी सामने आया था। इसमें वह कह रहा था कि उसने जेल में उसने इस्लाम कबूल कर लिया है। रोजा भी रखा। यहां तक कि उसने ये भी कहा कि अब वह भारत नहीं आएगा। इसे लेकर उसके पिता का कहना है कि हो सकते है कि बादल ने अपने बचाव या किसी के दबाव में ऐसा कहा हो। बता दें कि बादल पहले भी दो बार भारत की सीमा पार कर चुका था। उस समय बॉर्डर पर तैनात सैनिकों ने उसे लौटा दिया था।
पिता बोले, दो दिन पहले सपने में आया था बेटा
बेटे के वापस लौटने की खबर के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है। गांव में मिठाई बांटी गई। मां की आंखों में खुशी के आंसू थे। कृपाल सिंह ने कहा कि कई माह से वकील से संपर्क नहीं हो पा रहा। दो दिन पहले बेटा सपने में आया था। इसके बाद उसकी रिहाई की खबर आ गई। पिता का कहना है कि पहले बेटा लौटकर आ जाए। इसके बाद ही संतुष्टि मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से गुहार है कि बेटे को वापस लाने में हस्तक्षेप करे, ताकि वो जल्दी आ सके।
युवती ने शादी से किया इंकार
बादल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन में 21 वर्षीय युवती के माउंग गांव पहुंचा था। दोनों फेसबुक पर दोस्त थे। बादल उससे शादी करना चाहता था, मगर युवती ने पाकिस्तान पुलिस को दिए बयानों में कहा था कि उसे बादल से शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved