img-fluid

पहाड़ी से हाइवे पर मलबा गिरने से बद्रीनाथ यात्रा रुकी, हजारों यात्री फंसे

May 05, 2023

ऋषिकेश (Rishikesh)। बद्रीनाथ हाईवे पर हेलंग में पहाड़ी से मलवा गिरने के कारण रास्ता बंद हो गया है. इसके बाद प्रशासन ने बद्रीनाथ यात्रा (Badrinath Yatra) रोक दी है. हाईवे पर मलवा गिरने का वीडियो काफी भयावह है. पुलिस ने गौचर (Gauchar), कर्णप्रयाग (Karnaprayag) और लंगासू (Langasu) में बेरियर लगाकर बद्रीनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को अपने-अपने स्थानों पर एतिहातन रुकने को कहा है.

बद्रीनाथ हाईवे पर पहाड़ी गिरने का भयावह वीडियो सामने आया है. पहाड़ी का मलवा आने के कारण हाईवे बंद हो गया है. हाईवे बंद होने के बाद कई जगहों पर यात्रा को रोक दिया गया है. सूत्रों की मानें तो रास्ते में हजारों की संख्या में यात्री फंसे हुए हैं. इस संबंध में प्रशासन ने जानकारी दी है. सीओ कर्णप्रयाग अमित कुमार ने कहा, “हेलंग में बद्रीनाथ मार्ग के खुलने पर यात्रियों को जाने दिया जाएगा. यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट है, पुलिस ने यह निर्णय लिया है.”


बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमर्ग (Badrinath National Highway) पर हेलंग की तस्वीरें भी सामने आई हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरी चट्टान टूटकर हाईवे पर आ गिरी है. चट्टान गिरने का वीडियो काफी भयानक है. वीडियो में चट्टान टूटने का फूटेज रोंगटे खड़े कर देने वाला है. वीडियो में घटना स्थल पर लोगों के चिल्लाने की आवाज भी सुनाई दे रही है. वीडियो में लोग घटना स्थल पर इधर से उधर भागते दिख रहे हैं. लोग पहाड़ी टूटने का खौफनाक मंजर देखकर डर गए.

जहां पर ये चट्टान गिरी है वहां यात्रियों की कई गाड़ियां भी वीडियो में दिखाई दे रही है. हालांकि इन वाहनों को और यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ. घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो एक बड़ा हादसा टल गया है. यात्रा में फंसे भक्तों ने बताया, “भगवान बदरी विशाल की कृपा अपने भक्तों पर रही है. कोई अनहोनी होने से बच गई. जिस तरह से पहाड़ी टूटा बड़ा हादसा हो सकता था. आसपास हजारों यात्री गूजर रहे थे.”

Share:

  • World Cup 2023: अहमदाबाद में हो सकता है भारत-पाक का हाई-वोल्टेज मुकाबला, फैंस का लगेगा तांता

    Fri May 5 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । आईपीएल 2023 के धूम-धाड़के के बीच वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवर वर्ल्ड कप (World Cup ) का आयोजन होना है और खबर है कि टूर्नामेंट के दौरान होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) लीग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved