img-fluid

बादशाह की आंख में लगी चोट, करवानी पड़ी सर्जरी

September 25, 2025

मुंबई। रैपर और सिंगर बादशाह (But and singer Badshah) अपने हिट और क्वर्की गानों जुगनू, गर्मी, पागल, (Quirky songs Jugnu, Garmi, Pagal,) पानी-पानी और अभी तो पार्टी शुरू हुई है के लिए मशहूर हैं। जब भी उनके गाने प्लेलिस्ट में हों, तो दर्शकों को थिरकने से कोई रोक नहीं सकता। हाल ही में बादशाह ने अपने द अनफिनिश्ड टूर से नॉर्थ अमेरिका को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस टूर ने न सिर्फ रिकॉर्ड ब्रेक किया बल्कि 6 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई भी की। न्यू जर्सी, वर्जीनिया, ओकलैंड, सिएटल, डलास और शिकागो जैसे शहरों में हुए उनके शोज पूरी तरह हाउसफुल रहे और 45,000 से ज्यादा फैंस शामिल हुए. इन सफल शोज के बीच सिंगर को आंखों की सर्जरी से गुजरना पड़ा.



हल्के में ली आंखों की दिक्कत
टूर के आखिरी शो के दौरान उन्हें आंख में परेशानी हुई, जिसे उन्होंने पहले हल्के में लिया। अब डॉक्टरों ने कन्फर्म किया कि यह कॉर्नियल अब्रेशन है। इसी वजह से सिंगर को सर्जरी करानी पड़ी। बादशाह ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को जानकारी दी है। बादशाह ने आंख की इंजरी का कारण आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में मनोज पाहवा के किरदार अवतार के मुक्के को बताया है। हालांकि ये सिर्फ मजाक है। तस्वीरों में वह आई-पैच लगाए नजर आए।

Share:

  • प्रधानमंत्री मोदी 4 महीने में दूसरी बार आ रहे राजस्थान, बांसवाड़ा को देंगे विकास परियोजनाओं की सौगात

    Thu Sep 25 , 2025
    बांसवाड़ा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार को चार महीने में दूसरी बार राजस्थान (Rajasthan) आ रहे हैं। इस बार उनका दौरा बांसवाड़ा जिले के नापला गांव में होगा। यहां वे करीब 1 लाख 8 हजार 468 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं (development projects) का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved