
इंदौर। नगर निगम ने कुछ समय पूर्व छप्पन दुकान सहित अन्य क्षेत्रों में झोला एटीएम लगवाए, ताकि प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल बंद हो सके। इसी कड़ी में अभी प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर परिसर में भी झोला एटीएम की मशीनें लगाई गई है, जिसमें 10 रुपए का सिक्का डालने पर कपड़े की थैली मिलेगी। नगर निगम, जना स्मॉल बैंक संस्था सारथी और श्री सांई इंटरप्राइजेस के संयुक्त प्रयासों से यह झोला एटीएम स्थापित किया गया है। इस अवसर पर नो प्लास्टिक विषय पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी कलाकारों द्वारा दी गई। झोला एटीएम की 7 मशीनें उपलब्ध कराई गई है।
खजराना गणेश मंदिर में फूलों से खाद बनाने से लेकर पर्यावरण संरक्षण पर समय-समय पर पहल की जाती रही है। अभी जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से झोला एटीएम मशीनें उपलब्ध कराई गई है, क्योंकि मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं, जो अपने साथ प्रसाद, पूजन सामग्री के लिए प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल करते हैं। लिहाजा अब 10 रुपए का सिक्का इस झोला एटीएम में डालने पर कपड़े की थैली प्राप्त होगी। इस अवसर पर मौजूद भक्तों ने भी प्लास्टिक का उपयोग ना करने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर जना बैंक के नेशनल हेड एवं प्रेसिडेंट श्रीनिवास मूर्ति , रीजनल मैनेजर बालकृष्णन मिश्रा, रीजनल हेड कुणाल कुशवाह, खजराना गणेश मंदिर के अशोक भट्ट, पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार, स्वास्थ्य अधिकारी राजेश जायसवाल, जोनल अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा, कार्यक्रम आयोजक संस्था सारथी और श्री साईं एंटरप्राइजैस के संस्थापक हेमंत शिंदे सहित बड़ी संख्या में आम जनता और भक्त मौजूद रहे। स्वच्छता में लगातार नम्बर वन आए इंदौर द्वारा इस तरह के कई प्रयोग किए जाते रहे हैं और कुछ वर्ष पूर्व प्लास्टिक की थैलियों पर भी शासन ने प्रतिबंध लगाया था, उसके चलते ये झोला एटीएम शहर के बाजारों, मुख्य क्षेत्रों में लगाए गए। दरअसल, अधिकांश लोग अपने साथ घर से निकलते वक्त कपड़े का झोला या थैली साथ लेकर नहीं आते, जिसके चलते प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल ही करना पड़ता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved