img-fluid

प्रभास के बर्थडे पर अमेरिका में फिर से रिलीज होगी ‘बाहुबली 2’

October 21, 2020

साउथ के सुपरस्टार प्रभास 23 अक्टूबर को अपना 41वां जन्मदिन मनाएंगे। प्रभास का जन्‍म 23 अक्टूबर 1979 को तमिलनाडू के चैन्‍नई में हुआ था। सुनने में आ रहा है कि इस खास मौके पर प्रभास ने अपने फैन्स को स्पेशल गिफ्ट देने का प्लान बनाया है। उनके जन्मदिन पर ‘बाहुबली 2’ (Bahubali 2 और ‘साहो’ को अमेरिका व जापान में फिर से रिलीज किया जाएगा। यह जानकारी आने के बाद ट्विटर पर #बाहुबली 2 और #प्रभास बर्थडे ट्रेंड करने लगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस के 16 शहरों में प्रभास की फिल्म बाहुबली (Bahubali 2 ) दिखाई जाएगी। वहीं, जापान और चीन में भी प्रभास की फिल्म बाहुबली सीरीज को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। जापान में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इसके मद्देनजर वहां पर उनकी फिल्म साहो को दोबारा रिलीज किया जाएगा।
गौरतलब हो कि इन दिनों प्रभास अपनी नई फिल्म राधे श्याम को लेकर चर्चा में है। इसमें उनके अपोजिट एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आएंगी। हाल ही में मेकर्स ने प्रभास के जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक शेयर करने का ऐलान किया है।

Share:

  • पाकिस्तान के कराची में बड़ा धमाका, तीन लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल

    Wed Oct 21 , 2020
    नई दिल्ली। पाकिस्तान के कराची में बड़ा धमाका हुआ है। गुलशन-ए-इकबाल में मसकन चौरंगी में दो मंजिला इमारत में विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। आसपास की इमारतों की खिड़कियां भी चकनाचूर हो गई हैं। पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक, इस धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved