img-fluid

बाहुबली धनंजय सिंह जेल से रिहा, इधर पत्नी श्रीकला जौनपुर से लड़ रही हैं चुनाव

May 01, 2024

बरेली (Bareilly)। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से जमानत मिलने के बाद बाहुबली धनंजय सिंह (Allahabad High Court) बुधवार को बरेली सेंट्रल जेल से रिहा हो गया. जेल से रिहाई के बाद मीडिया से बातचीत में धनंजय सिंह ने कहा कि उसे फर्जी मुकदमों में जेल भेजा गया था. शनिवार को हाईकोर्ट से धनंजय सिंह को जमानत मिली थी. हालांकि, सजा पर रोक न लगने की वजह से धनंजय सिंह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. धनंजय सिंह की जगह उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी बसपा के टिकट पर जौनपुर सीट से मैदान में हैं.



धनंजय सिंह के वकील शिव प्रताप सिंह के मुताबिक इलाहाबाद हाईकोर्ट से सजा पर रोक नहीं लगने के बाद फैसले को सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट में ही चुनौती देने के बारे में राय मशविरा किया जाएगा. धनंजय सिंह से मशविरे के बाद ही फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने या इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिव्यू दाखिल किए जाने पर किया विचार जाएगा. वैसे धनंजय सिंह के चुनाव लड़ने की संभावना अब बहुत कम बची है. 6 मई को नामांकन की आखिरी तारीख से पहले अगर सजा पर रोक लगी तभी वह चुनाव लड़ सकेंगे। हालांकि जौनपुर लोकसभा सीट से धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला रेड्डी बसपा की उम्मीदवार हैं. बताया जा रहा है कि वे आज अपना नामांकन कर सकती हैं.

Share:

  • कहीं आपने भी इस पोलिंग बूथ पर तो नहीं डाला था वोट? कल फिर से होगा पुनर्मतदान, इस कारण रद्द हुई वोटिंग

    Wed May 1 , 2024
    अजमेर: लोकसभा चुनाव को लेकर भारत में अभी तक दो चरणों में वोटिंग करवाई जा चुकी है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान करवाए जा रहे हैं. कोशिश यही है कि कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी ना हो. अभी तक गड़बड़ी की खबर किसी पोलिंग बूथ से सामने नहीं आई थी. हालांकि, अजमेर के एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved