img-fluid

बजरंग दल ने खान सर के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की मांग, दिया था ये विवादित बयान

July 14, 2025

नई दिल्ली। राष्ट्रीय बजरंग दल (National Bajrang Dal) ने बिहार के पटना निवासी चर्चित शिक्षक फैजल खान उर्फ खान सर (khan sir) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बजरंग दल का कहना है कि खान सर द्वारा जम्मू-कश्मीर के अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह एवं उनके परिवार की महिलाओं के विरुद्ध की गई आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी से जम्मू का डोगरा समाज अत्यंत आहत और क्रोधित है। यह टिप्पणी न केवल ऐतिहासिक विरासत का अपमान है, बल्कि समाज में वैमनस्य फैलाने का भी प्रयास है।

राष्ट्रीय बजरंग दल इस प्रकार की अभद्र भाषा और मानसिकता की कड़े शब्दों में निंदा करता है। प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने आज एक बयान में कहा कि ‘ऐसे लोगों को समाज में जगह नहीं मिलनी चाहिए, जो हमारे गौरवशाली इतिहास और नारी सम्मान पर कुठाराघात करें। हम मांग करते हैं कि बिहार सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन फैजल खान पर संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अंतर्गत तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर, उन्हें गिरफ्तार करे और कानूनन कड़ी सजा दिलाई जाए।’ उन्होंने कहा कि डोगरा समाज के गौरव की रक्षा के लिए राष्ट्रीय बजरंग दल हमेशा तत्पर रहेगा और यदि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन सड़कों पर उतर कर लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराएगा।


खान सर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि ‘जम्मू-कश्मीर को भारत में शामिल करने में देरी करना कश्मीर के महाराजा हरि सिंह की गलती थी। वह कश्मीर को स्विट्जरलैंड बनाना चाहते थे, उनके रिश्तेदारों को उठा लेकर गया था पाकिस्तान। हरि सिंह विशुद्ध लालची और मतलबी थे।’

कश्मीर के महाराजा हरि सिंह जम्मू-कश्मीर रियासत के अंतिम शासक थे। उनका जन्म 23 सितंबर 1895 को हुआ था और 26 अप्रैल 1961 को उनका निधन हो गया था। वह महाराजा प्रताप सिंह के भतीजे और राजा अमर सिंह के पुत्र थे। 1925 में अपने चाचा महाराजा प्रताप सिंह की मृत्यु के बाद हरि सिंह जम्मू-कश्मीर के शासक बने थे। 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद 26 अक्टूबर 1947 को उन्होंने भारत में जम्मू-कश्मीर के विलय के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

Share:

  • मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, अकासा एयरलाइंस के विमान से टकराया कार्गो ट्रक

    Mon Jul 14 , 2025
    मुंबई: मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर अकासा एयरलाइन का विमान Air B737 MAX कार्गों ट्रक से टकरा गया. एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि विमान पार्क था तभी लोकल कार्गो वाहन से विमान के विंग्स टकरा गए. फिलहाल इस घटना की जांच की जा रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved