img-fluid

पैगंबर विवाद में अब बजरंग दल भी कूदा, 16 जून को कार्यकर्ता करेंगे राष्ट्रव्यापी आंदोलन, राष्ट्रपति को सौंपेंगे ज्ञापन

June 15, 2022

नई दिल्‍ली । देश में पैगंबर को लेकर हुए विवाद (Prophet Muhammad Row) में अब बजरंग दल (Bajrang Dal) भी कूद पड़ा है। 16 जून को बजरंग दल के कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेंगे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन (memorandum) सौंपेंगे। ये आंदोलन पैगंबर विवाद के बाद भड़की हिंसा के खिलाफ किया जाएगा।

गौरतलब है कि बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मुहम्मद पर दिए गए बयान के खिलाफ देशभर में आंदोलन छिड़ गया था और कई हिस्सों में हिंसा की खबरें सामने आई थीं। अब इस हिंसा के खिलाफ बजरंग दल ने सड़कों पर आंदोलन छेड़ने की बात कही है।


संगठन का कहना है कि उसके कार्यकर्ता गुरुवार को देशभर के जिला प्रशासन मुख्यालय में इस्लामिक जिहादी कट्टरपंथियों द्वारा बढ़ती चरमपंथी घटनाओं के खिलाफ धरना देंगे और प्रदर्शन करेंगे।

क्या है नूपुर शर्मा से जुड़ा पूरा विवाद
भाजपा के प्रवक्ता के तौर पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) शुक्रवार 27 मई को एक न्यूज चैनल की डिबेट में गई थीं। डिबेट के दौरान उन्होंने कहा था कि कुछ लोग हिंदू आस्था का लगातार मजाक उड़ा रहे हैं। अगर ऐसा है तो वह भी दूसरे धर्मों का मजाक उड़ा सकती हैं। इसके बाद उन्होंने कुछ इस्लामिक मान्यताओं की बात की।

नूपुर की इस डिबेट के दौरान कही गई बातों को कथित फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और ये आरोप लगाया कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की है। इसके बाद नुपुर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और एक जून को महाराष्ट्र में उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का पहला केस दर्ज हुआ।

इसके बाद दो जून को ही महाराष्ट्र में उनके खिलाफ दूसरा मामला दर्ज हुआ। विवाद को बढ़ता देख बीजेपी ने 5 जून को नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया। उसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा और देशभर में नूपुर के खिलाफ प्रदर्शन होने लगे और हिंसा भड़क गई।

Share:

  • दिल्‍ली: मोमोज खाने से हुई शख्स की मौत, एक्सपर्ट बोले- निगलें नहीं चबाकर खाएं

    Wed Jun 15 , 2022
    नई दिल्ली। मोमोज (momos) खाने में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। एम्स में ऐसा ही एक मामला आया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पाया गया कि एक आदमी के गले में मोमोज फंस गया और उसकी जान चली गई। एम्स के फॉरेंसिक विभाग(forensic department) के एचओडी डॉक्टर सुधीर गुप्ता (Dr Sudhir Gupta) ने कहा कि पब्लिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved