
नई दिल्ली। भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया के प्रशिक्षण कार्यकाल को एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने कहा कि अमरीका में ओलंपिक के पहलवान बजरंग पुनिया के प्रशिक्षण कार्यकाल को एक महीने का विस्तार दिया गया है, जो अब फरवरी के पहले सप्ताह तक चलेगा।
पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग में टोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले पुनिया चार दिसंबर से मिशिगन में क्लिफ कीन रेसलिंग क्लब में प्रशिक्षण कर रहे हैं। ऐसे में उनके एक महीने के प्रशिक्षण के लिए 11.65 लाख रुपये के अतिरिक्त खर्च का वहन साईं करेगा।
साईं की ओर से मंगलवार को बताया गया कि यह निर्णय पिछले सप्ताह हुई मिशन ओलंपिक सेल की बैठक में लिया गया था। वहीं, अमेरिका में चल रहे अपने प्रशिक्षण को लेकर बजरंग पुनिया ने कहा है कि यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही कई अच्छे साथी भी मिले हैं। मेरा पूरा फोकस अपने कौशल के स्तर में सुधार करने पर हैं।
सितंबर 2019 में नूर सुल्तान में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद टोक्यो ओलंपिक का टिकट पाने वाले पुनिया ने कहा कि वह मार्च में रोम रैंकिंग श्रृंखला के आयोजन में प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी करेंगे और कजाकिस्तान में एशियाई चैंपियनशिप में भाग लेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved