img-fluid

बाला देवी ने जताई इच्छा, महिलाओं के लिए भी हो कोलकाता डर्बी

November 26, 2020

गोवा। आज भारतीय फुटबाल में सिर्फ एक मैच की चर्चा है और वह मैच है शुक्रवार को होने वाला हीरो इंडियन सुपर लीग का पहला कोलकाता डर्बी । यह सम्भवतः बीते कुछ सालों का सबसे अहम कोलकाता डर्बी है क्योंकि भारतीय फुटबाल के इस सबसे बड़े मैच का आयोजन भारत के सबसे बड़े फुटबाल प्लेटफार्म पर हो रहा है।

एक तरफ जहां फिजाओं में रोमांच महसूस किया जा सकता है, स्काटलैंड में भारत की महिला फुटबालर बाला देवी एक अलग ही सपना देख रही हैं और वह है एटीके मोहन बागान तथा एससी ईस्ट बंगाल के बीच होने वाले महिला डर्बी का है। बाला देवी ने हाल ही में ओल्ड फर्म डर्बी में हिस्सा लिया था। यह रेंजर्स एफसी और सेल्टिक एफसी के बीच होने वाला दुनिया की सबसे पुरानी फुटबाल राइवलरी के रूप में मशहूर है।

बाला देवी मानती हैं कि इसमें कोई बड़ी बात नहीं कि कोलकाता के इन दो बड़े क्लबों को महिला फुटबाल टीम भी विकसित करनी चाहिए और इनके बीच भी भारत में सबसे अहम डर्बी होनी चाहिए।

पेशेवर फुटबाल के लिए करार करने वाली भारत की पहली महिला फुटबालर बाला देवी ने कहा, “अब मैं जहां भी जाती हूं, लोग पहचानने लगे हैं। वे मुझे अलग मैच के लिए गुडलक विश करते हैं। यहां फुटबाल को जबरदस्त सम्मान प्राप्त है और मैच के दौरान हर हाफ में वे खड़े ही रहते हैं। यह दिखाता है कि उनके मन में टीमों को लेकर कितना प्यार है और इससे खिलाड़ी प्रेरित होते हैं।”

बाला देवी मानती हैं कि जिस तरह का जुनून महिला फुटबाल को लेकर स्काटलैंड में है वही माहौल भारत में भी तैयार किया जा सकता है।

बाला ने कहा, “मणिपुर से बड़ी संख्या में खिलाड़ी आती हैं क्योंकि वहां हर एज ग्रुप में कई सारे मैच खेले जाते हैं। लेकिन दूसरे राज्यों में एसा नहीं होता। अगर कोई सिस्टम बने, जिसमें लड़कियों को पूरे साल मैच खेलने का मौका मिले तो कई खिलाड़ी आगे आएंगी। इसके लिए सभी क्लबों को आगे आना होगा और महिला टीमें बनानी होंगी। खिलाड़ी खुद से ट्रेन नहीं कर सकते। इसके लिए उन्हें जरूरी सुविधाएं चाहिए।”

बाला देवी को इस बात का आभास है कि ओल्ड फर्म डर्बी से किस तरह का माहौल तैयार होता है। वह मानती हैं कि कोलकाता की महिला डर्बी भारत में इसी तरह का माहौल तैयार करने में सफल हो सकती है। बाला देवी के लिए कोलकाता डर्बी कोई अनजानी चीज नहीं है। कोलकाता के साई सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान बाला ने कुछ डर्बी देखीं हैं। यह 2005-06 की बात है।

बाला ने अपना अंतिम कोलकाता डर्बी इस साल जनवरी में साल्ट लेक स्टेडियम में देखा था और इसी के बाद वह ग्लासगो के लिए रवाना हुई थीं। बाला ने कहा, –कोलकाता की ये दो बड़ी टीमें आसानी से महिला टीमें तैयार कर सकती हैं। वहां की खिलाड़ियों में नैसर्गिक प्रतिभा है। मैंने जब 2002 में खेलना शुरू किया था तब हम बंगाल की टीमों के खिलाफ फाइनल खेला करते थे।

बंगाल की लड़कियां वाकई काफी अच्छी थीं और कई तो राष्ट्रीय टीम में भी थीं। मेरी समझ से अगर मोहन बागान और ईस्ट बंगाल वही करने में सफल रहे तो यहां स्काटलैंड में सेल्टिक और रेंजर्स ने किया है तो यह न सिर्फ बंगाल बल्कि पूरे भारत के लिए फायदेमंद होता। रेंजर्स और सेल्टिक ने यह काम सिर्फ एक साल में किया है। हमारे दो कोलकाता क्लब अगर ठान लें तो वे भी एक साल में महिला टीमें तैयार कर सकती हैं। आने वाले शुक्रवार को बाला सबकी तरह काफी उत्सुकता से कोलकाता डर्बी देखेंगी। वह यह भी आशा कर रही होंगी कि वह दिन जल्दी ही आएगा कि वह अपने देश में एक मशहूर डर्बी में खेल रही होंगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • राष्ट्रपति पद छोड़ने से पहले अपने पूर्व NSA को माफी देने की तैयारी में ट्रंप

    Thu Nov 26 , 2020
    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सहयोगियों को बताया है कि वह अपने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइकल फ्लिन (Michael Flynn) को माफी देने की योजना बना रहे हैं। फ्लिन को 2017 में अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी FBI के सामने झूठ बोलने का दोषी पाया गया था। एफबीआई 2016 के अमेरिकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved