img-fluid

North Korea : पहली बार ट्रेन से बैलिस्टिक मिसाइलों को किया लॉन्च, 15 दिन में चौथी बार किया परीक्षण

September 16, 2021

न्यूयॉर्क। उत्तर कोरिया (North Korea) अपना मिलिट्री प्रोग्राम (military program) को तेजी से विकसित करने में जुटा हुआ है। वह लगातार  मिसाइल परीक्षण (missile test) कर रक्षा क्षेत्र में ताकतवर होना चाह रहा है। उत्तर कोरिया ने गुरुवार को कहा कि उसने पहली बार एक ट्रेन (Train) से बैलिस्टिक मिसाइलों (ballistic missiles) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (korean central news agency) ने कहा कि मिसाइलों को “रेलवे से चलने वाली मिसाइल रेजिमेंट” की एक ड्रिल के दौरान लॉन्च किया गया था, जिसने देश के पहाड़ी मध्य क्षेत्र में रेल पटरियों के साथ हथियार प्रणाली को पहुंचाया।


नॉर्थ कोरिया ने 15 दिन के अंदर यह चैथा मिसाइल टेस्ट किया है, जिसने अमेरिका की चिंताएं बढ़ा दी। अमेरिका के बीच लंबे समय से जारी तनाव के बीच उसके इस तीसरे मिसाइल टेस्ट पर अमेरिकी रक्षा विभाग की तरफ से इस पर चिंता भी जताई जा चुकी है। इधर अमेरिका का रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया का मिसाइल टेस्ट उसके पड़ोसियों और दूसरे देशों के लिए बड़ा खतरा है. पेंटागन की मानें तो उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट से इस बात की जानकारी मिलती है कि नॉर्थ कोरिया किस कदर परमाणु शक्ति में आत्मनिर्भर बन रहा है यह दुनिया के लिए बड़ी चनौती है।

Share:

  • Share Market : शेयर बाजार ने बनाया कीर्तिमान, उच्चतम स्तर पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी

    Thu Sep 16 , 2021
    नई दिल्ली। पिछले सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) उच्चतम स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 80.46 अंक या 0.14 फीसदी के लाभ के साथ 58803.66 के स्तर पर खुला। वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved