img-fluid

बिस्किट के पैकेट में चिपके थे गुब्बारे, फुलाते ही दिखा पाकिस्तानी झंडा; उर्दू में लिखी थी ये बात

October 01, 2025

झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawar) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दुकानों (Shops) पर बिक रहे बिस्किट पैकेट्स (Biscuit Packets) के साथ पाकिस्तानी झंडे (Pakistani Flags) और ’14 अगस्त जश्ने आजादी’ लिखे गुब्बारे (Balloons) मिलने से हड़कंप मच गया. बच्चों के हाथों में ये गुब्बारे देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया. मामले की जानकारी पुलिस (Police)को दी गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकान से सभी बिस्किट पैकेट और गुब्बारों को कब्जे में ले लिया. मामले में पुलिस बिस्किट सप्लायर की तलाश कर रही है.

मामला जिले के गंगधार के उन्हेल नागेश्वर का है. उन्हेल नागेश्वर में आलोट रोड पर एक किराने की दुकान से एक व्यक्ति ने अपने बच्चों के लिए बिस्कुट खरीदे. इसके बाद वो उसे लेकर घर चला गया. जब बच्चों ने बिस्कुट के ऊपर टेप से चुपके गुब्बारे फुलाया तो उस पर पाकिस्तानी झंडा और 14 अगस्त आजादी लिखा हुआ था. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इस पर पुलिस ने दुकानदार का पूरा सामान अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस सप्लायर की तलाश में एमपी के आलोट पहुंच गई है.


पुलिस टीम फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. हेड कांस्टेबल गोवर्धन ने बताया कि वो टीम के साथ एमपी के आलोट आए है. यहां माल सप्लाई करने वाले व्यापारी की तलाश की जा रही है. उसके पकड़ में आने के बाद पूरा मामला सामने आयेगा. मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन ने भी इसका विरोध जताया है और आरोपियों के खिलाफ शख्त से शख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया है. उनका कहना है कि बच्चों और युवाओं के हाथों में पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे और बिस्किट जैसी चीजें समाज और देशभक्ति के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं. लोगों का मानना है कि ऐसी चीजें युवाओं के मन में गलत दिशा में ले सकती हैं और देश की एकता और अखंडता को प्रभावित कर सकती हैं.

पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है और पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने दुकानदारों को भी चेतावनी दी है कि वे भविष्य में ऐसी संवेदनशील और देश विरोधी सामग्री की बिक्री न करें.

Share:

  • वांगचुक की गिरफ्तारी को कोर्ट में दी जा सकती है चुनौती, लेकिन फंस रहा पेच, जाने क्‍या बोले प्रशांत भूषण?

    Wed Oct 1 , 2025
    नई दिल्‍ली । सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) की गिरफ्तारी को अदालत (court) में चुनौती दी सकती है। लेकिन इसमें एक पेच फंस रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण (Senior Advocate Prashant Bhushan) ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को अदालत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved