img-fluid

बालोद जिला देश में नंबर-1, इस मामले में रचा इतिहास; मिलेगा 2 करोड़ का इनाम

October 30, 2025

बालोद: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद जिले (Balod District) ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ये जिला लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है. अब बालोद जिले ने जल संचयन (Water Harvesting), जन भागीदारी अभियान (Public Participation Campaign) के अंतर्गत देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिले के रूप में पहला स्थान प्राप्त किया है.

राष्ट्रीय जल मिशन की अतिरिक्त सचिव एवं मिशन निदेशक अर्चना वर्मा ने जिले के लिए कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा को बधाई दी है. उन्होंने पत्र भेजकर लिखा कि ‘जल-सुरक्षित भविष्य के लिए कलेक्टर के नेतृत्व, दृष्टिकोण और परिवर्तन लाने की क्षमता ने न केवल जल संरक्षण बल्कि जन व्यवहार में बदलाव को भी प्रोत्साहित किया है.’

अर्चना वर्मा ने कहा कि कलेक्टर ने समुदाय-नेतृत्व वाले जल संरक्षण प्रयासों को बढ़ावा देकर अपने जिले में जल-सकारात्मक पहल को प्रेरित किया है और लोगों के भीतर जल के प्रति सम्मान को पुनर्जीवित किया है.


राष्ट्रीय जल मिशन की अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक अर्चना वर्मा ने यह भी कहा कि अब हम जल संचयन, जन भागीदारी अभियान 2.0 के अंतर्गत 1 करोड़ कृत्रिम पुनर्भरण और जल संरक्षण संरचनाएं बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कलेक्टर के नेतृत्व और समर्पण की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘हमें विश्वास है कि बालोद जिला एक बार फिर इस अवसर पर खरा उतरेगा और अपने कार्यों से पूरे देश को प्रेरित करेगा.’

भारत सरकार ने जल संचयन, जन भागीदारी (JSJB 1.0) के अंतर्गत बालोद जिले में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की है. जल संचयन एवं जन भागीदारी के जोन 02 में शामिल बालोद जिले में कलेक्टर के सतत मार्गदर्शन में समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी से जल संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं. इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप बालोद जिले को यह राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है.

Share:

  • Pahalgam Attack: चार्जशीट की तैयारी में NIA, पाक के 3 आतंकियों व 1 संगठन के नाम शामिल

    Thu Oct 30 , 2025
    नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले (Pahalgam Terror Attack) में NIA जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। खबर है कि इसमें पाकिस्तान के तीन आतंकवादियों और एक आतंकी संगठन का नाम शामिल किया जा सकता है। 18 सितंबर को जम्मू की अदालत ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved