img-fluid

गले मिलने के सीन On Air करने पर लगायी रोक, बताया संस्कृति के खिलाफ

October 24, 2021

लाहौर। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (Pakistan Electronic Media Regulatory Authority – PEMRA) ने एक अजीबोगरीब नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया, जिसके बाद देश में हंगामा हो गया. इसमें लोकल टीवी चैनलों (local tv channels) को आदेश दिया गया कि वह अपने ड्रामों में गले मिलने के सीन (Hugging Scenes) को न दिखाएं.

अथॉरिटी ने बताया कि ड्रामा में लगातार बढ़ रही अश्लीलता के कारण उन्हें देश भर से शिकायतें मिल रही हैं. इस वजह से यह कदम उठाया गया है. PEMRA ने सभी टीवी चैनलों को इन-हाउस मॉनिटरिंग कमेटी के माध्यम से नाटकों की सामग्री की ठीक से समीक्षा करने का निर्देश दिया.


इतना ही नहीं, PEMRA ने नॉटिफिकेशन में बताया, ‘सोसायटी के महत्वपूर्ण तबके का मानना ​​है कि ये ड्रामे पाकिस्तानी समाज की सच्ची तस्वीर को नहीं दिखा रहे हैं. नए आदेश के मुताबिक, ड्रामें में गले लगाना, प्यार से दुलारने वाले सीन, विवाहेत्तर संबंध, अश्लील, बोल्ड ड्रेस, बेड सीन और शादीशुदा कपल के रोमांटिक सीन में पाकिस्तानी समाज की इस्लामी शिक्षाओं और संस्कृति के खिलाफ है.’

अथॉरिटी ने सभी टीवी चैनलों को इन-हाउस मॉनिटरिंग कमेटी के माध्यम से ड्रामों के कंटेंट को रिव्यू करने और दर्शकों और उनकी आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें एडिट या बदलाव करने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी सैटेलाइट टीवी लाइसेंस तुरंत प्रभाव से ड्रामे में ऐसे कंटेंट को दिखाना बंद करना होगा.

कानूनी और मानवाधिकार प्रोफेशनल रीमा ओमर (Reema Omer) ने इस अजीबोगरीब नोटिफिकेशन का जवाब देते हुए कहा, ‘PEMRA को आखिरकार कुछ सही मिला: विवाहित जोड़ों के बीच अंतरंगता और स्नेह ‘पाकिस्तानी समाज का सच्चा चित्रण’ नहीं है और इसे ‘ग्लैमराइज’ नहीं किया जाना चाहिए. हमारी ‘संस्कृति’ दुर्व्यवहार और हिंसा को कंट्रोल करना है.’

Share:

  • कुंवारी लड़कियां करवा चौथ का व्रत रखें या नहीं? जानें ये जरूरी नियम

    Sun Oct 24 , 2021
    नई दिल्‍ली। करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Vrat) सुहागिन महिलाएं (Married Women) अपने पति की लंबी उम्र और अच्‍छी सेहत की कामना करते हुए रखती हैं. वहीं कुछ कुंवारी लड़कियां (Unmarried Girls) भी यह व्रत रख लेती हैं. आजकल कुंवारी लड़कियों (Unmarried Girls) द्वारा यह व्रत रखने का चलन तेजी से बढ़ रहा है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved