img-fluid

चुनाव के दौरान 3 दिन शराब बिक्री पर रोक

November 04, 2023

  • 15 की शाम से 17 की शाम तक और मतगणना के दिन 3 दिसंबर को पूरे समय दुकानें बंद के लिए कलेक्टर ने जारी किए आदेश, होटल और बार में भी नहीं परोसी जा सकेगी शराब

इंदौर (Indore)। प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए कानून व्यवस्था के मद्देनजर शहर में तीन दिनों के लिए ड्राय डे रहेगा, यानि इन दिनों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध मतदान से दो दिन पहले 15 नवंबर की शाम से लागू होकर मतदान तक, यानि 17 नवंबर की शाम तक और मतगणना के दिन 3 दिसंबर को पूरे समय लागू रहेगा। इस दौरान शराब दुकानें बंद रहेंगी और होटल, बार, रेस्टोरेंट, क्लब आदि में भी शराब बेची या परोसी नहीं जा सकेगी।


इसे लेकर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से, यानि 15 नवंबर की शाम 6 बजे से 17 नवंबर की शाम 6 बजे तक और 3 दिसंबर को मतगणना को देखते हुए जिले में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा अन्य सेलिंग पाइंट, बार, होटल, रेस्टोरेंट में शराब बेची या परोसी नहीं जा सकेगी। इस आदेश का कड़ाई से पालन करवाने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग को भी आदेश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि आचार संहिता लगी होने के कारण शराब पार्टी के किसी भी तरह के लाइसेंस पर भी रोक लगा दी गई है। अगर कोई आवेदन आता भी है तो इसे कलेक्टर की स्वीकृति लगती है।

Share:

  • 'सत्ता में रहकर सट्टा का खेल', CM भूपेश बघेल पर स्मृति ईरानी का आरोप- महादेव ऐप से मिले पैसे

    Sat Nov 4 , 2023
    नई दिल्ली: महादेव बेटिंग ऐप मामले (Mahadev App Case) में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का (Bhupesh Baghel) नाम सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smiriti Irani) ने आज कांग्रेस (Congress) और बघेल पर जमकर निशाना साधा है. स्मृति ईरानी ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी हवाला ऑपरेटरों का इस्तेमाल कर छत्तीसगढ़ का चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved