img-fluid

बनारसी साड़ी और कुंभ का जल…PM मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को दिए ये गिफ्ट

March 11, 2025

नई दिल्ली: दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल (President Dharambir Gokul) से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने मॉरीशस के राष्ट्रपति को भारतीय संस्कृति से जुड़ी कई चीजें भेंट की जिसमें बिहार का सुपरफूड मखाना और महाकुंभ से संगम का जल शामिल है. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति गोखुल की पत्नी वृंदा गोखुल को बनारसी सिल्क की साड़ी भी भेंट की.

मॉरीशस के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी से पीएम मोदी के मुलाकात की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें से एक तस्वीर में वो हाथ में मखाने का डिब्बा लिए दिख रहे हैं. एक तस्वीर में पीएम मोदी राष्ट्रपति गोखुल और उनकी पत्नी के सामने सादेली बॉक्स में बनारसी सिल्क साड़ी लिए खड़े दिख रहे हैं. वहीं, तीसरी तस्वीर में पीएम मोदी कांसे और तांबे के बर्तन में महाकुंभ से संगम का पानी मॉरीशस के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को भेंट करते दिख रहे हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हाल के सालों में मखाना पर काफी जोर दे रही है. हाल ही में पीएम मोदी ने कहा था कि वो खुद भी नियमित रूप से मखाना खाते हैं. नरेंद्र मोदी सरकार ने हालिया बजट में यह ऐलान किया था कि बिहार में मखाना उत्पादन बढ़ाने के लिए वहां मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा.

बनारसी साड़ियों की बात करें तो, ये साड़ियां बनारस में बनाई जाती हैं. बनारसी सिल्क साड़ियां लग्जरी और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक मानी जाती हैं जो अपने बेहतरीन रेशम, जटिल कढ़ाई और जरी के काम के लिए जानी जाती हैं. पारंपरिक बनारसी साड़ी सामान्यतः शाही नीले रंग में आती है जिसके बॉर्डर पर चौड़ी जरी का काम होता है और पल्लू पर शानदार एंब्रॉयडरी होती है. इन साड़ियों को शादियों, त्योहारों में पहना जाता है.

पीएम मोदी ने मॉरीशस की फर्स्ट लेडी को यह बनारसी सिल्क साड़ी गुजरात के सादेली बॉक्स में रखकर दिया है. बॉक्स पर हैवी जड़ाऊ का काम है जिसे कीमती साड़ियों, गहनों और यादगार चीजों को संजोने के लिए डिजाइन किया गया है.

Share:

  • यमुना में चलेगी वाटर टैक्सी, शुरू की जाएंगी इलेक्ट्रिक-सोलर हाइब्रिड बोट

    Tue Mar 11 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहने वाले करोड़ों लोगों के लिए अच्छी खबर है। वे जल्द ही यमुना में वाटर टैक्सी (Water Taxi in Yamuna) का मजा ले सकेंगे। आपको बता दें कि सोनिया विहार और जगतपुर (Sonia Vihar and Jagatpur) के बीच चार किलोमीटर की दूरी पर जल्द ही इको-फ्रेंडली रिवर क्रूज की सुविधा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved