उज्जैन। जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र से लगभग 20 किमी दूर मंगलवार शाम को इंगोरिया रोड पर बंधन बैंक के दो कर्मचारियों से अज्ञात बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर 12 हजार 100 रूपए की लूट को अंजाम दिया। बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार हो कर आए थे।
सीएसपी मनोज रत्नाकर ने हिस से बातचीत में बताया बंधन बैंक उन्हेल जिला उज्जैन के कर्मचारी राहुल एवं सलमान के साथ यह वारदात हुई है। सलमान झालावाड़ का राजस्थान का निवासी है। दोनों कर्मचारी आंचलिक क्षेत्रों से बैंक का कलेक्शन कर मोटर साइकिल से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने इनको कट्टा अड़ाकर 12 हजार 100 रूपए की लूट को अंजाम दिया। दो अन्य बदमाश घटनास्थल से तकरीबन 100 मीटर दूर खड़े थे। पुलिस अधिकारी रन्ताकर के मुताबिक गांव अमलावादिया एवं पलसोड़ा आदि गांवों से कर्मचारियों ने कलेक्शन किया था। ये लोग गांवों में समूह में बनाकर राशि को एकत्रित करते हैं।
कलेक्शन कुल 39 हजार 400 रूपए का था, लेकिन बड़े नोट कर्मचारियों ने जेब में रख लिए थे ओर छोटे नोट कुल 12 हजार 100 रूपए को बेग में रखा था। इस कारण जेब में रखे नोट बच गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किेया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved