
बेंगलुरु । कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bangalore) से दो शिक्षकों (Teachers) की शर्मनाक हरकत सामने आई है। यहां फिजिक्स और बायोलॉजी के टीचर ने अपनी एक छात्रा (Student) के साथ रेप किया। दोनों ने छात्रा को ब्लैकमेल कर उसे कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया। कॉलेज छात्रा के साथ कई बार बलात्कार करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में दोनों शिक्षकों और उनके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक फिजिक्स का लेक्चरर नरेंद्र, बायोलॉजी का लेक्चरर संदीप और उनका दोस्त अनूप यहां के निजी कॉलेज में काम करते हैं। पीड़िता भी इसी कॉलेज की छात्रा थी। छात्रा ने बताया है कि सबसे पहले नरेंद्र ने नोट्स देने के बहाने छात्रा से संपर्क किया और दोनों की दोस्ती हो गई। इसके बाद नरेंद्र ने छात्रा को एक दिन अनूप के कमरे पर बुलाया, जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान उसने छात्रा को धमकी भी दी कि अगर उसने किसी को भी इस बारे में बताया तो अंजाम ठीक नहीं होगा।
कुछ दिनों बाद संदीप ने भी छात्रा को परेशान करना शुरू कर दिया। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो उसने कथित तौर पर उसे ब्लैकमेल किया और दावा किया कि उसके पास नरेंद्र के साथ उसकी तस्वीरें और वीडियो हैं। इसके बाद संदीप ने भी छात्रा के साथ बलात्कार किया। जानकारी के मुताबिक इसके बाद अनूप ने छात्रा को उसके कमरे में घुसने की सीसीटीवी फुटेज दिखाकर धमकाया और फिर उसका यौन उत्पीड़न किया।
छात्रा ने इसके बाद अपने मां-बाप से इस बारे में बात की। एनडीटीवी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि परिवार ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग से संपर्क किया है और मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं दोनों टीचरों और उनके दिया अनूप को गिरफ्तार कर लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved