img-fluid

बैंगलोर के मीटर लग रहे उज्जैन की गाडिय़ों में

November 09, 2022

  • आज से 200 मीटर रोज लगाने का टारगेट-सख्ती का असर

उज्जैन। पिछले सप्ताह आरटीओ ने 100 से अधिक ऑटो की जांच की थी और सभी को वाहन में नए मीटर लगाने की हिदायत दी थी। इसके बाद ऑटो चालकों ने नए मीटर लगवाना शुरू कर दिए थे। उज्जैन की ऑटो के लिए नए मीटर बैंगलोर की कंपनी से मंगाए जा रहे हैं।
करीब 4 महीने पहले हाईकोर्ट के निर्देश पर आरटीओ तथा यातायात पुलिस ने अभियान चलाया था और ऑटो चालकों पर कार्रवाई की थी। जांच में तब कई ऑटो के दस्तावेज, पंजीयन आदि नहीं मिले थे और 100 से अधिक ऐसे वाहनों को आरटीओ ने जब्त किया था। कई वाहन कोर्ट से छुटे थे। उस दौरान महाकाल आए दर्शनार्थियों ने स्टेशन से महाकाल मंदिर तक के सवारी से ऑटो चालकों द्वारा मनमाना किराया मांगने की शिकायत की थी। मामला कलेक्टर तक पहुंचा था और इसके बाद कार्रवाई और तेज होने से अवैध रूप से चलने वाली सैकड़ों ऑटो सड़कों से गायब हो गई थी।


कार्रवाई से घबराए ऑटो चालकों ने आरटीओ से दस्तावेज कंप्लीट करने तथा ऑटो में मीटर लगाने का आश्वासन देकर कार्रवाई रूकवाई थी। इसके बावजूद करीब 3 महीने बाद भी ऑटो चालकों ने मीटर नहीं लगवाए। पिछले सप्ताह जब दिनभर में आरटीओ ने ऑटो चालकों की धरपकड़ की और मीटर लगवाने की सख्त चेतावनी दी तो उसी रात नई सड़क स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर कई ऑटो चालक नए मीटर खरीदकर लगवाते दिखाई दिए थे। इधर सख्ती के चलते अब ऑटो चालकों को प्रतिदिन 200 वाहनों में नए मीटर लगवाने का कहा गया है। यह मीटर एजेंसियां बैंगलोर से मंगवा रही है। एक मीटर की कीमत ढ़ाई हजार रुपए है।

Share:

  • एमआर-5 रोड के कालोनी वासियों ने ट्रेंचिंग ग्राउंड हटाने की मांग

    Wed Nov 9 , 2022
    कल नारेबाजी की तथा बताया कि बीमारी फैल रही है और ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे का बड़ा ढेर लगा हुआ है उज्जैन। एमआर-5 रोड की कॉलोनी के रहवासियों ने उक्त रोड से ट्रेचिंग ग्राउंड हटाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड से उठती दुर्गंध के कारण उनका जीना दुश्वार हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved