img-fluid

बांग्लादेश: ढाका की गारमेंट फैक्ट्री और केमिकल वेयरहाउस में लगी भीषण आग, जिंदा जले 16 मजदूर

October 15, 2025

नई दिल्ली. बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां की एक चार मंजिला गारमेंट फैक्ट्री (garment factory) और उसके पास स्थित केमिकल वेयरहाउस (chemical warehouse) में आग लगने से कम से कम 16 मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए.

फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के अधिकारी तल्हा बिन जसीम के अनुसार, आग केमिकल वेयरहाउस में लगी और फैक्ट्री तक फैल गई. आग सबसे पहले शाह आलम केमिकल वेयरहाउस में लगी और उसके बाद एनार फैशन गारमेंट्स फैक्ट्री तक पहुंची.

फायर सर्विस के प्रवक्ता अनवरुल इस्लाम ने बताया, “खोज अभियान के दौरान केवल गारमेंट फैक्ट्री से ही 16 शव बरामद हुए हैं. आग को फैक्ट्री से बुझा दिया गया है, लेकिन केमिकल वेयरहाउस में आग अभी भी जारी है.”


फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद ताजुल इस्लाम चौधरी ने कहा कि शवों की स्थिति इतनी भयावह है कि उनकी पहचान फिलहाल DNA टेस्ट के माध्यम से ही संभव होगी. मृतकों के शव ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजे गए हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि संभवतः सभी मृतक जहरीली गैस सांस में लेने के कारण मारे गए. चौधरी ने बताया, “हमारा अनुमान है कि आग की शुरुआत केमिकल विस्फोट से हुई, जिससे जहरीली गैस फैल गई और कई लोग तुरंत मारे गए.”

दूसरी और तीसरी मंजिल पर फंसे थे लोग
मृतक दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच फंसे हुए थे. बिल्डिंग की छत टिन और खपरैल की बनी थी और छत का निकास दो ताले से बंद था. जहरीली गैस और अचानक लगी आग (flashover) के कारण लोग बेहोश होकर तुरंत मर गए. चौधरी ने बताया कि केमिकल वेयरहाउस में 6 से 7 प्रकार के रसायन संग्रहीत थे, और वहां अभी भी प्रवेश करना बहुत खतरनाक है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए ड्रोन और लूप मॉनिटर जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.

यूनुस ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. उन्होंने अधिकारियों से जांच कर प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता देने का निर्देश दिया. फायर सर्विस ने बताया कि आग की सूचना सुबह 11:40 बजे मिली और टीम 11:56 बजे मौके पर पहुंची. आग पर 12 फायर फाइटिंग यूनिट्स ने काबू पाने का प्रयास किया.

Share:

  • ASI संदीप लाठर का वीडियो वायरल, दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार पर लगाए आरोप, कहा- महिलाओं के उत्पीड़न..

    Wed Oct 15 , 2025
    नई दिल्‍ली । हरियाणा पुलिस(Haryana Police) में ASI सहायक उप-निरीक्षक (ASI Assistant Sub-Inspector)संदीप कुमार लाठर (Sandeep Kumar Lather)की आत्महत्या के मामले ने IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस(IPS Y Puran Kumar suicide case) की जांच को नया मोड़ दे दिया है। मरने से पहले लाठर ने कथित तौर पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved