
ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को एक और झटका लगा है। बांग्लादेश की कोर्ट (Court) ने शेख हसीना को भ्रष्टाचार (Corruption) के 3 मामलों में 21 साल की सजा सुना दी है। हालांकि, शेख हसीना अभी भारत में हैं और जब तक वह वापस बांग्लादेश नहीं जाती हैं तब तक उन्हें कोई भी सजा नहीं दे सकता है। इससे पहले शेख हसीना को बांग्लादेश में मौत की सजा भी सुनाई जा चुकी है। उन्हें पिछले साल जुलाई में उनकी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के दौरान किए गए ‘‘मानवता के विरुद्ध अपराधों’’ के मामले में बीते 17 नवंबर को एक स्पेशल ट्रिब्यूनल ने मौत की सजा दी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved