img-fluid

भारत के एक्शन से बौखलाए बांग्लादेश ने अपने ही नागरिकों को एंट्री देने से किया इनकार, जीरो लाइन पर फंसे 13 बांग्लादेशी

May 29, 2025

नई दिल्ली. भारत (India) द्वारा अवैध (Illegal) बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladeshi nationals) को वापस भेजने की कार्रवाई पर बांग्लादेश के नेताओं और सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी आपत्ति (Objection) जताई है. बांग्लादेश ने इसे अपनी संप्रभुता पर हमला और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. दरअसल, मंगलवार को भारत ने 67 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा, जबकि बुधवार सुबह 13 लोग भारत-बांग्लादेश सीमा के जीरो लाइन (zero line) पर फंसे रहे.


बांग्लादेश सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 26 मई को गीदड़भभकी देते हुए कहा कि भारत द्वारा अवैध नागरिकों को धकेलना स्वीकार्य नहीं है और यदि आवश्यकता पड़ी तो सेना भी कार्रवाई के लिए तैयार है.

अवैध घुसपैठियों की संख्या चिंताजनक
2016 में तत्कालीन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में जानकारी दी थी कि भारत में लगभग 2 करोड़ बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं. इस वर्ष 30 अप्रैल तक लगभग 100 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा सुरक्षा बल (BGB) को सौंपा है. हालांकि, बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक 7 मई के बाद से 800 से ज्यादा लोगों को जबरन सीमा पार भेजा गया है, जिनमें भारतीय नागरिक और रोहिंग्या शरणार्थी भी शामिल हैं.

लालमोनिरहाट में तनाव, स्थानीय लोगों ने किया विरोध
बुधवार सुबह BGB और स्थानीय ग्रामीणों ने बीएसएफ द्वारा 57 लोगों को लालमोनिरहाट जिले के छह अलग-अलग बॉर्डर पॉइंट्स से धकेले जाने की कोशिश को नाकाम कर दिया. Cooch Behar, पश्चिम बंगाल की सीमा लालमोनिरहाट से सटी हुई है.

बांग्लादेश के अखबार द डेली स्टार के अनुसार, 13 लोग, जिनमें महिलाएं और नवजात भी शामिल हैं ज़ीरो लाइन पर फंसे हुए हैं. न तो उन्हें बांग्लादेश में प्रवेश मिल रहा है और न ही भारत उन्हें वापस ले रहा है.

बीएसएफ और बीजीबी के बीच फ्लैग मीटिंग विफल
लालमोनिरहाट में BGB बटालियन कमांडर अब्दुस सलाम ने द डेली स्टार को बताया कि बीएसएफ से फ्लैग मीटिंग की मांग की गई थी, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली. उन्होंने कहा कि हम BGB के साथ खड़े हैं और जबरन किसी को भी देश में घुसने नहीं देंगे.

BGB ने भारत द्वारा सीमा पर बाड़ लगाने की कोशिशों का पहले भी विरोध किया है. इसी साल जनवरी में बीएसएफ और बीजीबी के बीच बाड़बंदी को लेकर फिर से विवाद हुआ था. भारत-बांग्लादेश की 4,096.7 किलोमीटर लंबी सीमा में से अब तक 3,232 किलोमीटर क्षेत्र में बाड़बंदी की जा चुकी है.

बांग्लादेश की नई राजनीतिक स्थिति से बढ़ा तनाव
बता दें कि बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के अगस्त 2024 में देश छोड़ने के बाद भारत-विरोधी ताकतों ने राजनीतिक रूप से मजबूती हासिल की है. वहां यह नैरेटिव फैलाया जा रहा है कि भारत ने हसीना को सत्ता में बनाए रखने के लिए समर्थन दिया था. अब नई सरकार में भारत-विरोधी बयानबाजी तेज़ हो गई है.

बांग्लादेश के नेशनल सिटी पार्टी के नेता सरवर तुशार ने न्यू एज से बातचीत में कहा, “भारत द्वारा लोगों को जबरन बांग्लादेश भेजना हमारे लिए सीधा सुरक्षा खतरा है. यह भड़काऊ कार्रवाई और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है.”

उन्होंने भारत से ऐसी गतिविधियों को तुरंत रोकने और बांग्लादेश की संप्रभुता का सम्मान करने की मांग की. इससे पहले 9 मई को बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे को लेकर भारत से औपचारिक आपत्ति जताई और कहा कि अवैध प्रवासियों की वापसी के लिए तय प्रक्रियाओं का पालन किया जाना चाहिए.

Share:

  • पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी के आरोप में राजस्थान का सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

    Thu May 29 , 2025
    जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) का एक सरकारी कर्मचारी (Government employee.) पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (Pakistan’s intelligence agency) ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया है। राज्य के रोजगार विभाग (Employment Department) में कार्यरत साकुर खान मांगणियार (Sakur Khan Manganiyar) को सीआईडी और खुफिया एजेंसियों की एक संयुक्त टीम ने जैसलमेर स्थित उसके कार्यालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved