img-fluid

बांग्लादेश: पूर्व पीएम खालिदा जिया की हालत नाजुक, CCU में भर्ती

November 30, 2025

डेस्क: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख और देश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया की हालत अभी भी बहुत गंभीर बनी हुई है. वे ढाका के एवरकेयर हॉस्पिटल के कोरोनरी केयर यूनिट (CCU) में भर्ती हैं. डॉक्टरों का कहना है कि स्थिति इतनी नाजुक है कि अभी उन्हें विदेश इलाज के लिए एयरलिफ्ट भी नहीं किया जा सकता. पिछले कई दिनों से खालिदा जिया की तबीयत खराब है लेकिन इस वक्त स्थिति और ज्यादा बुरी हो चुकी है.

BNP महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने बताया कि 80 वर्षीय खालिदा जिया पिछले कई दिनों से काफी बीमार हैं. उनकी सेहत में कोई खास सुधार नहीं हुआ है क्योंकि वे कई पुरानी बीमारियों से जूझ रही हैं. खालिदा जिया को दिल की बीमारी, डायबिटीज, अर्थराइटिस, लिवर सिरोसिस और किडनी की समस्या है. यही वजह है कि उन्हें उम्र और बीमारियों के चलते रिकवरी में दिक्कत हो रही है.


BNP चीफ के बेटे तारिक रहमान के सलाहकार और प्रवक्ता महेदी अमीन ने फेसबुक पर बताया कि उन्हें विदेश ले जाने की तैयारी चल रही है, खास तौर पर एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था करने की कोशिश की जा रही है. उनका कहना है कि हालत स्थिर होते ही उन्हें लंदन ले जाने की योजना है. डॉक्टरों ने साफ कहा है कि खालिदा जिया की हालत अभी इतनी कमजोर है कि वे यात्रा नहीं कर सकतीं. BNP महासचिव फखरुल ने बताया कि बांग्लादेश, अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स, और ब्रिटेन के लंदन क्लिनिक के विशेषज्ञ डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं.

Share:

  • बहुत क्रांति कर रहे थे... उपेंद्र कुशवाहा के कटाक्ष में अखिलेश यादव को 'बड़ी नसीहत'

    Sun Nov 30 , 2025
    पटना: बिहार विधानसभा चुनावों में महागठबंधन की करारी हार के बाद अब विशेष गहन संशोधन (Special Intensive Revision) का मुद्दा देशभर में सियासी हथियार बन गया है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एसआईआर को ‘वोट चोरी का खेल’ बताकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है, लेकिन राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved