img-fluid

SL vs BAN: बांग्लादेश ने रोका श्रीलंका का विजय रथ, सुपर-4 के पहले मैच में दी मात; आखिरी ओवर में रोमांचक जीत

September 21, 2025

नई दिल्‍ली । बांग्लादेश (Bangladesh)ने श्रीलंका (Sri Lanka)को चार विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर(big turnaround) कर दिया। एशिया कप(Asia Cup) का मौजूदा संस्करण सुपर-4 चरण में पहुंच चुका है। शनिवार को इस चरण का पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दुबई में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 20 ओवर में सात विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।


बांग्लादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। एशिया कप का मौजूदा संस्करण सुपर-4 चरण में पहुंच चुका है। शनिवार को इस चरण का पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दुबई में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 20 ओवर में सात विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। उनके लिए सैफ हसन ने 61 और तौहीद हृदोय ने 58 रनों की तूफानी पारियां खेलीं। वहीं, श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा और दसुन शनाका ने दो-दो विकेट झटके जबकि नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा को एक-एक सफलता मिली।

सुपर-4 की अंक तालिका में शीर्ष पर बांग्लादेश

ग्रुप चरण में दो मुकाबले जीतकर सुपर-4 में पहुंची बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। उसके खाते में दो अंक हैं और नेट रन रेट 0.121 है। वहीं, श्रीलंका -0.121 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है। रविवार को भारत का पाकिस्तान से सामना होगा। इस मैच में बड़े अंतर से जीत के साथ सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी। बता दें कि, सुपर-4 में शामिल चारों टीमें एक-एक दूसरे के खिलाफ तीन-तीन मैच खेलेंगी। अंक तालिका में शीर्ष-दो टीमों को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा।

बांग्लादेश की पारी

बांग्लादेश की शुरुआत झटके के साथ हुई। नुवान तुषारा ने तंजीद हसन को पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड किया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद सैफ हसन ने लिटन दास के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। कप्तान लिटन को हसरंगा ने निसंका के हाथों कैच कराया। वह 16 गेंदों में 23 रन बनाकर लौटे जबकि सैफ हसन ने 61 रन बनाए। इस मैच में तौहीद हृदोय ने 58 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। जाकिर अली ने नौ रन बनाए। शमीम हुसैन और नसुम अहमद क्रमश: 14 और एक रन बनाकर नाबाद रहे। मेहदी हसन खाता भी नहीं खोल पाए।

श्रीलंका की पारी

पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने श्रीलंका को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई, जिसे तस्कीन अहमद ने तोड़ा। उन्होंने निसंका को सैफ हसन के हाथों कैच कराया। वह 22 रन बनाकर आउट हुए जबकि मेंडिस ने 34 रन बनाए। श्रीलंका के लिए दसुन शनाका ने सर्वाधिक 64 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और छह छक्के ठोके। उनके अलावा कामिल मिशारा ने पांच, कुसल परेरा ने 16, चरिथ असलंका ने 21, कामिंदु मेंडिस ने एक और वानिंदु हसरंगा ने दो रन बनाए। वहीं, बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने तीन और मेहदी हसन ने दो विकेट झटके जबकि तस्कीन अहमद को एक सफलता मिली।

Share:

  • लद्दाख में फिल्म शूटिंग के दौरान चोटिल हुए सलमान खान, एक हफ्ता करेंगे आराम

    Sun Sep 21 , 2025
    मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Bollywood actor Salman Khan) हाल में फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Film ‘Battle of Galwan’) के लद्दाख शेड्यूल की शूटिंग (Ladakh shooting schedule) कर मुंबई लौटे हैं। एक्टर ने असली लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग का ये शेड्यूल पूरा किया। अब ताजा खबर सामने आ रही है कि इस फिल्म की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved