
डेस्क: बांग्लादेश (Bangladesh) में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और भारत (India) के साथ उसके द्विपक्षीय संबंध (Bilateral Relations) भी ताक पर हैं. बीते कुछ समय में बांग्लादेश में भारत के दूतावास को भी निशाना बनाने और भारत विरोधी नारा देने की कई घटनाएं सामने आई. इसके साथ ही लगातार अल्पसंख्यकों के साथ हो रही हिंसा को लेकर भी भारत में काफी नाराजगी है. इस बीच बांग्लादेश में रूस (Russia) के राजदूत अलेक्जेंडर ग्रिगोरीविच खोजिन (Ambassador Alexander Grigorievich Khozin) ने दोनों देशों के बीच तनाव खत्म करने की अपील की.
बांग्लादेश में रूस के राजदूत अलेक्जेंडर ग्रिगोरीविच खोजिन ने सोमवार (22 दिसंबर, 2025) को बांग्लादेश से तनाव कम करने की अपील की ताकि अगले साल 12 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय चुनाव से पहले अच्छा माहौल बन सके. इसके साथ ही उन्होंने भारत के साथ तनाव कम करने की अहमियत पर भी जोर दिया. बांग्लादेश में रूसी राजदूत ने कहा कि यह जितनी जल्दी हो, उतना अच्छा है.
उन्होंने कहा कि वे दो देशों के आपसी रिश्तों में दखल नहीं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि ऐसा कोई रास्ता निकालना समझदारी होगी जिससे तनाव मौजूदा स्तर से आगे न बढ़े. रिश्ते आपसी भरोसे और विश्वास पर आधारित होने चाहिए. बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को होने वाले चुनाव को लेकर उन्होंने उम्मीद जताई है कि वोटिंग समय पर होगी. चुनाव पर्यवेक्षकों को भेजने के बारे में राजदूत ने कहा कि वे चुनाव आयोग के संपर्क में हैं और वे आयोग से आधिकारिक निमंत्रण का इंतजार कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved