img-fluid

भारत-पाक सीजफायर का बांग्लादेश ने किया स्वागत, यूनुस ने मध्यस्थता के लिए की ट्रंप की तारीफ

May 12, 2025

ढाका। भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच कई दिनों से चल रहे तनाव में कमी आ गई है। दोनों देश युद्धविराम (India Pakistan Ceasefire) के लिए सहमत हो गए हैं, लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान (Pakistan) ने शनिवार रात भारत के कई शहरों पर ड्रोन हमले किए, जिसे एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defense System.) ने नाकाम कर दिया। हालांकि, इसके बाद से एलओसी और बॉर्डर राज्यों में शांति है। भारत-पाक में सीजफायर का बांग्लादेश ने स्वागत किया है। इसके साथ ही, उन्होंने भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व और कथित मध्यस्थता के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की है।


यूनुस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमत होने और बातचीत में शामिल होने के लिए ईमानदारी से सराहना करता हूं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप और विदेश मंत्री रुबियो की प्रभावी मध्यस्थता के लिए भी उनकी गहरी सराहना व्यक्त करना चाहूंगा। बांग्लादेश कूटनीति के माध्यम से मतभेदों को सुलझाने के लिए हमारे दोनों पड़ोसियों का समर्थन करना जारी रखेगा।”

युद्धविराम की घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा था, “अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को कॉमन सेंस और बेहतरीन बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल करने के लिए बधाई।” ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि युद्धविराम को सुरक्षित करने में अमेरिकी मध्यस्थता महत्वपूर्ण थी।

वहीं, भारत में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संघर्ष विराम की पुष्टि करते हुए कहा, “भारत और पाकिस्तान ने गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है। भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है। वह ऐसा करना जारी रखेगा।” पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भी संघर्ष विराम की पुष्टि करते हुए कहा, “पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं। पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है।”

Share:

  • उज्जैन: CM मोहन यादव ने आज सिंहस्थ को लेकर बैठक ली, बोले- कुंभ मध्यप्रदेश ही नहीं, पूरे विश्व की शान

    Mon May 12 , 2025
    उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आज सुबह सिंहस्थ (Simhastha) को लेकर बैठक ली। बतौर मेला अधिकारी इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह (Indore Collector Ashish Singh) भी हुए शामिल। कलेक्टर उज्जैन रोशन सिंह ने दी विभागवार जानकारी। बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सिंहस्थ के दृष्टिगत समूचे मालवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved