ढाका। शेख हसीना (Sheikh Hasina) के बांग्लादेश छोड़ने के बाद से ही एक बार भी वहां की स्थितियां सामान्य नहीं हुई है. अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) ने काफी हद तक हालात को सुधारने की कोशिश की, इसके बावजूद भी यहां के कई शहरों में आज भी हिंसा हो रही है. हिंदू युवक को पीट- पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया, जिसे लेकर भूचाल मचा हुआ है, दोनों देशों के बीच तनाव भी बढ़ रहा है, इसी बीच बांग्लादेश सरकार ने रिश्तों को सुधारने की पहल की है. इसके तहत भारत से 50,000 टन चावल खरीदने का फैसला किया है.
भारत से खरीदेगा चावल
बढ़ते हुए तनाव के बीच अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के फाइनेंस एडवाइजर सालेहुद्दीन अहमद ने कहा कि भारत के साथ डिप्लोमैटिक रिश्ते बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं और उन्होंने खुद भी इस मुद्दे पर अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स से बात की और कहा कि अगर भारत से चावल इंपोर्ट करना वियतनाम या कहीं और से खरीदने से सस्ता है, तो भारत से मुख्य चावल खरीदना आर्थिक रूप से सही है. उन्होंने ये भी उम्मीद जताई कि आपसी रिश्ते और खराब नहीं होंगे और बांग्लादेश ने भारत से 50,000 टन चावल खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved