img-fluid

अब हिंदू और बौद्ध मंदिरों की तस्वीरों वाले नोट छापेगा बांग्लादेश

June 02, 2025

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) के यूनुस प्रशासन ने शेख मुजीबुर रहमान (Sheikh Mujibur Rahman) की यादों को मिटाने का एक नया सिलसिला शुरू कर दिया है। बांग्लादेश में अब शेख मुजीब  (Sheikh Mujeeb) की तस्वीरों वाले बैंक नोट छपना बंद हो गए हैं। 1 जून से प्रशासन की तरफ से नई तस्वीरों के साथ नोटों को जारी करना शुरू कर दिया गया है। इन नोटों पर पूर्व प्रधानमंत्री शेख मुजीब की तस्वीर नहीं है बल्कि इनके ऊपर ऐतिहासिक इमारतों और कलाकृतियों की तस्वीरों को छापा गया है। पिछले साल अगस्त में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद ही बांग्लादेश के बैंक ने घोषणा कर दी थी कि वे नए नोटों को जारी करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

एएफपी से बात करते हुए बांग्लादेश बैंक के प्रवक्ता आरिफ हुसैन खान ने कहा कि नई करेंसी बांग्लादेश के प्राकृतिक स्थलों और ऐतिहासिक इमारतों को प्रदर्शित करेगी। उन्होंने कहा, “नई डिजाइन के तहत अब बांग्लादेशी नोटों पर किसी इंसान की तस्वीर नहीं होगी। इसके बजाय हम इन पर प्राकृतिक स्थल ऐतिहासिक इमारतों को हिस्सा बनाएंगे।”


एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक इन नोटों पर छपने वाली तस्वीरों में हिंदू और बौद्ध मंदिरों की तस्वीरें, इसके अलावा जैनुल आबेदीन की कलाकृति और 1971 की लड़ाई में शहीद हुए लोगों को श्रृद्धांजलि देने वाले राष्ट्रीय शहीद स्मारक की तस्वीरें शामिल होंगी।

इसी सिलसिले में बांग्लादेशी बैंक ने अभी तक तीन अलग-अलग मूल्य के नोट जारी किए हैं। खान ने कहा, “नए बांग्लादेशी नोट केंद्रीय बैंक के मुख्यालय से जारी किए जाएंगे इसके बाद इन्हें देश भर के अन्य कार्यालयों से भी जारी किया जाएगा। इसके बाद नए डिजाइन वाले अन्य मूल्य वर्गों के नोटों के धीरे-धीरे करके जारी किया जाएगा।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश में नोटों की डिजाइन में बदलाव किया गया है। इसके पहले 1972 में पूर्वी पाकिस्तान के नक्शे वाले नोटों को बदल दिया था, नए नोटों पर नए देश बांग्लादेश के नाम के साथ नक्शे को छापा गया। इसके बाद फिर शेख मुजीब की तस्वीर को नोटों पर छापा जाने लगा।

आवामी लीग से इतर दूसरी पार्टियों के शासन में बांग्लादेशी नोटों पर ऐतिहासिक और प्राकृतिक कलाकृतियों की तस्वीरों को ही छापा जाता था। हालांकि शेख हसीना के लंबे कार्यकाल के दौरान बांग्लादेश में शांति पूर्वक शेख मुजीब की तस्वीरों वाले नोट चल रहे थे। पिछले साल अगस्त में हुए सत्ता परिवर्तन के साथ ही एक बार फिर से नोटों को बदलने की शुरुआत हो गई।

Share:

  • क्वालीफायर 2 में पंजाब और मुंबई ने की ये गलती, कप्तान समेत सभी खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना

    Mon Jun 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । IPL 2025 के क्वालीफायर 2(Qualifier 2) को जीतकर फाइनल में प्रवेश(Entering the finals) करके पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के खिलाड़ी जरूर जश्न में डूबे(immersed in celebration) होंगे, लेकिन उनके होश तब ठिकाने लग गए होंगे, जब उनको ये पता लगा होगा कि कप्तान समेत पूरी टीम पर जुर्माना लगा है। वहीं, मुंबई इंडियंस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved