मुंबई। मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनने के बाद बांग्लादेश और भारत के बीच रिश्ते खराब हो गए। उनके राज में हिंदुओं (Hindu) के खिलाफ जमकर हिंसा हुई और कई हिंदुओं को जान गंवानी पड़ी। लेकिन अब यूनुस ने एक बेशर्मी भरा बयान दिया है। उन्होंने हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की खबरों को फेक न्यूज करार दिया और कहा कि इसमें भारत की विशेषता है। नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने मेहदी हसन के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि हिंदू समुदाय यह न कहे कि मैं हिंदू हूं, मेरी रक्षा करो। उन्होंने कहा, ”हिंदुओं को सिर्फ अपने धर्म के आधार पर सुरक्षा की अपील करने के बजाए, बांग्लादेशी नागरिक के रूप में अपने अधिकारों का दावा करना चाहिए।”
उन्होंने दावा किया, “(अगर) आप मेरे पड़ोसी हैं। आप हिंदू पड़ोसी हैं, मैं मुस्लिम पड़ोसी हूं। हमारे जमीन की सीमा को लेकर विवाद है, ठीक वैसे ही जैसे दो पड़ोसियों के बीच होता है। इसलिए आप कहते हैं कि यह हिंदू-मुस्लिम मुद्दा है – ऐसा नहीं है।” उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार इस मुद्दे पर बहुत सतर्क है। उन्होंने कहा, “क्योंकि, यही एक चीज है जिस पर भारत हमेशा जोर देता रहता है।” जब उनसे पूछा गया कि हिंदू बांग्लादेशियों के लिए उनका क्या संदेश होगा, तो यूनुस ने जवाब दिया, “जब मैं उनसे एक समुदाय के रूप में मिलता हूं, तो मैं कहता हूं कि पीछे मुड़कर यह मत कहो कि मैं हिंदू हूं, इसलिए मेरी रक्षा करो। हमेशा कहो ‘मैं इस देश का नागरिक हूं, मैं देश द्वारा दी जाने वाली सभी सुरक्षा का हकदार हूं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved