img-fluid

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एमसीएलआर में 0.15 फीसदी तक किया इजाफा

November 11, 2022

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) के बैंक औफ बड़ौदा (बीओबी) (Bank Of Baroda (BOB)) ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (Marginal cost of funds based interest rate) में 0.10 से 0.15 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। बैंक ने ब्याज दर में यह वृद्धि विभिन्न अवधि के कर्ज के लिए की है। नई दरें 12 नवंबर से लागू होंगी।


बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को गुरुवार को दी सूचना में बताया कि बैंक ने 12 नवंबर से एमसीएलआर आधारित ब्याज दर में संशोधन को मंजूरी दी है। बीओबी के मुताबिक एक दिन के लिए कर्ज पर ब्याज 7.10 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 फीसदी किया गया है। एक महीने, तीन महीने और 6 महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर 0.10 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 7.70 फीसदी, 7.75 फीसदी और 7.90 फीसदी कर दी गई है।

इसके अलावा बीओबी ने एक साल की अवधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर 0.10 फीसदी बढ़ाकर 8.05 फीसदी कर दी है। दरअसल इसी दर से व्यक्तिगत, वाहन और आवास लोन जैसे ज्यादातर उपभोक्ता के कर्ज जुड़े होते है। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने महंगाई को काबू में करने के लिए नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़ाकर 5.90 फीसदी कर दी थी। आरबीआई के रेपो दर बढ़ाने के बाद बैंकों ने भी ब्याज दरों में वृद्धि शुरू कर दी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • ग्राहकों की सहूलियत के लिए लाए गए आरबीआई के नए नियम : केनचप्पा

    Fri Nov 11 , 2022
    – माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशन का वर्षिक अधिवेशन संपन्न, देश भर से संस्थाओं ने किया प्रतिभाग लखनऊ। भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) के क्षेत्रीय निदेशक डॉ बालू केनचप्पा (Dr. Balu Kenchappa) ने कहा कि आरबीआई के नए नियम (New Rules) ग्राहकों को सस्ती तथा समुचित सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से लाये गए हैं। आरबीआई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved