img-fluid

हफ्ते में पांच दिन काम चाहते हैं बैंककर्मी, 27 से हड़ताल पर

June 09, 2022

नई दिल्‍ली । सरकारी बैंकों (public sector banks) के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अब आए दिन आंदोलन की धमकी देने लगे हैं। कुल मिलाकर बैंककर्मी (public sector banks) एक सप्‍ताह में केवल पांच दिन करना चाहते हैं। इसी को लेकर एक बार फिर हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि इस महीने हड़ताल (Bank Strike) पर जा सकते हैं. कर्मचारियों ने 27 जून को हड़ताल की चेतावनी दी है। 9 बैंक यूनियनों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने कहा है कि सरकार ने अगर उनकी मांग नहीं मानी तो बैंक कर्मचारी एक दिन कामकाज बंद रखेंगे। अगर कर्मचारी हड़ताल करते हैं तो लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे, क्‍योंकि 25 को महीने का चौथा शनिवार और 26 को रविवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।



बताया जा रहा है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन लंबे समय से बैंकों में 5 दिन का सप्‍ताह लागू करने की मांग कर रही है. उनका कहना है कि बैंकों में सप्‍ताह में सिर्फ पांच दिन काम होना चाहिए। प्राइवेट सेक्‍टर की अधिकांश बड़ी कंपनियों में यह नियम लागू है। यूएफबीयू ने अब कहा है कि 5 दिन काम और पेंशन संबंधी उनकी मांगें अगर सरकार ने नहीं मानीं तो सरकारी बैंकों के कर्मचारी 27 जून को हड़ताल पर रहेंगे।

UFBU में शामिल हैं 9 बैंक यूनियन
मनीकंट्रोल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) देश के 9 बैंक यूनियनों का एक संयुक्त संगठन है। इसके अलावा ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (AIBOC), ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी एसोसिएशन (AIBEA) और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर ने भी हड़ताल में शामिल होने की बात कही है।

AIBEA के जनरल सेक्रेटरी सीएच वेंकटचलम ने यूएफबीयू की बैठक के बाद कहा कि उनकी मांगों में सभी पेंशनभोगियों के लिए पेंशन योजना में संधोशन, राष्ट्रीय पेंशन योजना को खत्म करना और सभी बैंक कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना शामिल है। AIBOC की महासचिव सौम्या दत्ता ने कहा अगर सरकार बैंक कर्मचारियों की मांगें नहीं मानती है तो देशभर के करीब 7 लाख बैंक कर्मचारी 27 जून को हड़ताल पर रहेंगे।

अगर कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल का फैसला वापस नहीं लिया तो बैंक ग्राहकों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है। हड़ताल के असर को ज्‍यादा प्रभावी बनाने के लिए ही बैंक संगठनों ने 27 जून को चुना है। 27 जून को सोमवार है। 25 जून को सप्‍ताह का चौथा शनिवार होने के नाते बैंक बंद रहेंगे, जबकि 26 जून को रविवार होने के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

Share:

  • पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर उद्धव ठाकरे का BJP पर हमला, कहा- देश को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी

    Thu Jun 9 , 2022
    Uddhav Thackeray on BJP: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर की गई विवादित टिप्पणियों के कारण देश को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी और अरब देशों ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत पर माफी मांगने का दबाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved